उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत लेकर सत्ता पर काबिज होने जा रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के नतीजों ने ये साफ कर दिया कि देश में अभी भी मोदी लहर कायम है. यूपी में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 325 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने खुद 312 सीटों पर कब्जा जमाया है. आपको बता दें यूपी में बीजेपी का वोट प्रतिशत सबसे ज्यादा 39.7% रहा है.


विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सिर्फ 47 सीटें ही जीत पाई. समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत इस विधानसभा चुनाव में सिर्फ 21.8% रहा. मायावती की पार्टी बीएसपी का भी इस चुनाव में बुरा हाल रहा. बीएसपी को केवल 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. लेकिन वोट प्रतिशत के मामले में ये पार्टी समाजवादी पार्टी से आगे है. इस बार के यूपी चुनाव में बीएसपी का वोट प्रतिशत 22.2% रहा है जो समाजवादी पार्टी के वोट प्रतिशत से ज्यादा है.


कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन यूपी में बुरी तरह से धराशाही हो गया पूर्ण बहुमत के साथ जीत का दावा करने वाला गठबंधन केवल 54 सीटों पर सिमटकर रह गया. कांग्रसे के उम्मीदवारों को भी हार का मुंह देखना पड़ा. कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव में केवल 7 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. कांग्रेस का वोट प्रतिशत इन चुनावों में केवल 6.2% रहा.


बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल ने भी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है अपना दल को 9 सीटों पर जीत मिली है. अपना दल का वोट प्रतिशत यूपी विधानसभा चुनावों में 1.0% रहा.


2012 का चुनावी गणित
2012 में बीजेपी का वोट प्रतिशत 15 था. 2012 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी केवल 47 सीटें ही जीत पाई थी. कांग्रेस का प्रदर्शन 2012 में इस बार के चुनाव के मुकाबले बेहतर था. कांग्रेस का वोट प्रतिशत 2012 के चुनावों में 11.5 था और इस पार्टी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीएसपी का वोट प्रतिशत 2012 के चुनावों के मुकाबले घटा है. 2012 विधानसभा चुनावों में बीएसपी का वोट प्रतिशत 25.9 रहा था और इस पार्टी को 80 सीटों पर जीत मिली थी. 2012 में बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत 29.1 रहा था और इस पार्टी को 224 सीटें मिली थीं.