एक्सप्लोरर
Advertisement
भगवान राम की मूर्ति के बाद अब रामलीला मैदान की योगी सरकार की तैयारी
अपनी छवि के मुताबिक़ सीएम योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने में जुटे हैं. पहले उन्होंने इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किया. फिर फ़ैज़ाबाद को अयोध्या बना दिया. अयोध्या में दुनिया की सबसे ऊंची भगवान राम की मूर्ति लगाने की तैयारी है. और अब रामलीला मैदान बनाने का ताज़ा फ़ैसला.
लखनऊ: यूपी में योगी सरकार ने रामलीला मैदान बनाने का फ़ैसला किया है. शुरूआत में दस जिलों में ग्राउंड तैयार किए जायेंगे. जहां पहले से रामलीला मैदान बना हुआ है. उसका काया कल्प किया जायेगा. इस काम के लिए हर जिले में एक कमेटी बना दी गई है. डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी में एडीएम, एसडीएम, पर्यटन अधिकारी और संस्कृति विभाग के एक अफ़सर को भी रखा गया है. इस कमेटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट बना कर भेजने को कहा गया है.
यूपी के कुछ शहरों में पहले से रामलीला मैदान बना हुआ है. जिसका रिकार्ड राजस्व विभाग में भी है. लेकिन कई ऐसे भी जिले हैं, जहां रामलीला मैदान नहीं है. पहले तो इसके लिए ज़मीन तय की जाएगी. फिर इस पर 6 से 8 फ़ुट ऊंची चारदीवारी बनाई जायेगी. इस दीवार के दोनों तरफ़ रामायण के प्रसंग से जुड़ी कहानियां उकेरी जायेंगी. म्यूरल बनाये जायेंगे.
सभी रामलीला मैदान में एक बड़ा मेन गेट बनाने की योजना है. जिसके नाम अयोध्या, चित्रकूट, मिथिला, जनकपुर, पंचवटी और चित्रकूट के नाम पर रखे जायेंगे. इनके डिज़ाइन नाम के हिसाब से बनाने को कहा गया है. सभी रामलीला मैदान पर बिजली, पानी से लेकर जन सुविधाओं के बेहतर इंतज़ाम करने के आदेश दिए गए हैं.
अपनी छवि के मुताबिक़ सीएम योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने में जुटे हैं. पहले उन्होंने इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किया. फिर फ़ैज़ाबाद को अयोध्या बना दिया. अयोध्या में दुनिया की सबसे ऊंची भगवान राम की मूर्ति लगाने की तैयारी है. और अब रामलीला मैदान बनाने का ताज़ा फ़ैसला. सारी तैयारी अगले लोकसभा चुनाव को लेकर है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement