नई दिल्ली: कांग्रेस ने विवादास्पद राम मंदिर मुद्दे पर यूपी में बीजेपी प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन करने के लिए चुनाव आयोग से बीजेपी नेता सुब्रह्ण्यम स्वामी की शिकायत की और मांग की कि दोनों को आगे प्रचार करने से रोका जाए.
चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में कांग्रेस के विधिक और मानवाधिकार फोरम के सचिव के सी मित्तल ने कहा कि स्वामी ने मौर्य के बयान का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि ‘‘अगर बीजेपी को यूपी में बहुमत मिलता है तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.’’
मित्तल ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आयोग बीजेपी और उसके नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके खुश हो सकता है और आदर्श आचार संहिता के लागू रहने के दौरान किसी रैली, सार्वजनिक या नुक्कड़ सभा या संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने से उन्हें रोका जाए.’’ कांग्रेस ने मौर्य के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी. उसने कहा था कि बीजेपी नेता धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगने के कोर्ट के आदेश के बावजूद विवादास्पद मुद्दे को उठाया.