नई दिल्ली: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए लगाया है. उत्तरप्रदेश और पंजाब के बाद यह तीसरा राज्य है जहां वह पार्टी के लिए काम करेंगे.


कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड में पार्टी मामलों की प्रभारी अंबिका सोनी ने कहा कि किशोर पहाड़ी राज्य में पार्टी की मदद करेंगे जहां 15 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. उन्होंने कहा कि चूंकि राज्य में चुनाव प्रचार के लिए बहुत कम वक्त बचा है इसलिए किशोर उत्तराखंड में पार्टी के प्रचार के लिए और राज्य के कांग्रेस नेताओं के साथ तालमेल से काम करेंगे.


सोनी पंजाब कांग्रेस की प्रचार कमेटी की भी अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान अकाली शासन के दमन का सामना करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी टिकट बांटते समय नजरंदाज नहीं किया जाना चाहिए.


उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले बाहरी लोगों की तुलना में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का पार्टी के टिकट पर पहला हक है.