आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में 12 घंटे में 12 लोगों की अलग अलग सड़क हादसों में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इनोवा कार शनिवार को रात नौ बजे हाईवे पर आईएसबीटी के पास बेकाबू हो गई हो गई और आल्टो कार से टकरा गई. इस हादसे में राहगीर महिला सहित पांच लोगों की जान चली गई.
रविवार सुबह सिकंदरा की तरफ से टैंकर आ रहा था, आईएसबीटी के सामने बसें खड़ी थी. इसके पीछे एक ऑटो खड़ी थी. डग्गामार बस के बगल में सवारियों को उतारने लगा. इसी बीच टैंकर बस के बगल में खड़े एक के बाद एक चार आटो और एक साइकिल सवार को रौंदता हुआ चला गया.
इस हादसे में अनूप शर्मा, सतीश चंद्र गुप्ता, विजय पाल, अनिल शर्मा, योगेंद्र चौहान की शिनाख्त हो गई है. दो की शिनाख्त नहीं हुई है. हादसे में छात्रा आरती शर्मा, विजय पाल सिंह के भाई अचेंद्र, राज कुमार, कमलेश निवासी कैलाश मोड़ और एक अज्ञात घायल हो गया.
नगर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार धूते ने बताया कि शनिवार रात हुई घटना में इनोवा ड्राइवर और रविवार को हुई घटना में टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं इनोवा के घायल ड्राइवर का इलाज चल रहा है.