आगरा: बीजेपी विधायक ने महिला एसडीएम को धमकाया, कहा- आपको मेरी ताकत का अहसास नहीं है?
बीजेपी विधायक ने किरावली तहसील की महिला एसडीएम को भरी सभा में खरीखोटी सुनाई. विधायक ने महिला एसडीएम को नौकर बताते हुए कहा कि क्या आपको नहीं पता मैं एक विधायक हूं? आप मुझसे हेकड़ी से बात करेंगी? मेरी ताकत का अहसास नहीं है? लोकतंत्र की ताकत का अहसास नहीं है?
आगरा: आगरा के फतेहपुर सीकरी से बीजेपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में विधायक उप जिलाधिकारी (एसडीएम) किरावली गरिमा सिंह पर सत्ता का रौब झाड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, किरावली में किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उदयभान सिंह किसानों से बातचीत के लिए उनके प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और अचानक एसडीएम को डांटने लगे.
बीजेपी विधायक ने किरावली तहसील की महिला एसडीएम को भरी सभा में खरीखोटी सुनाई. विधायक ने महिला एसडीएम को नौकर बताते हुए कहा कि 'क्या आपको नहीं पता मैं एक विधायक हूं? आप मुझसे हेकड़ी से बात करेंगी? मेरी ताकत का अहसास नहीं है? लोकतंत्र की ताकत का अहसास नहीं है?'
अभी ये सब चल ही रहा था कि इसी बीच महिला एसडीएम के मुर्दाबाद के नारे लगने लगे. महिला एसडीएम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक द्वारा अपने साथ अशोभनीय भाषा के प्रयोग किये जाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा अवैधानिक कार्यो को कराने के लिए अनावश्यक रूप से दवाब बनाने की बात भी कही है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस पुरे मामले पर भाजपा विधायक उदयभान सिंह का कहना है कि किसान मेरे कार्यालय पर आये थे उनको अभी ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं मिला हे जिसको लेकर में एसडीएम के ऑफिस गया था. किसानों ने मांग उठाई तो एसडीएम ने किसानों के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया तब मैं बीच में आया और मैंने एसडीएम को डांटा. वो मेरी बेटी जैसी हैं मैंने डांट दिया तो क्या बवाल हो गया. जनता की आवाज उठाना हमारा काम है. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक की जमकर किरकिरी हो रही है.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा स्थित एक वीडियो जॉकी और यूट्यूबर ने विधायक के बेटे कुणाल चौधरी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.