संघ की शाखा पर लगी रोक तो आगरा के डीएम और तीन पुलिस अफसरों को भुगतना पड़ा खमियाजा
आख़िरकार संघ भारी पड़ा और पुलिस अफ़सरों की किसी ने नहीं सुनी. आगरा के डीएम गौरव दयाल तक हटा दिए गए. आरएसएस की शिकायत पर योगी सरकार ने तीन पुलिस अफ़सरों को हटा दिया.
लखनऊ: आख़िरकार संघ भारी पड़ा और पुलिस अफ़सरों की किसी ने नहीं सुनी. आगरा के डीएम गौरव दयाल तक हटा दिए गए. आरएसएस की शिकायत पर योगी सरकार ने तीन पुलिस अफ़सरों को हटा दिया.
अनुपम सिंह को आगरा के सिटी एसपी के पद से हटा कर लखनऊ में एटीएस का एएसपी बना दिया गया है. उन पर संघ की एक शाखा को रोकने का आरोप था. संघ और बीजेपी के नेताओं ने अपनी बात लखनऊ तक बताई. कहा गया पुलिस अधिकारियों को हटाने से कम पर कुछ भी मंज़ूर नहीं. अब संघ की बात भला कौन काटे? गाज गिर गई सिटी एसपी अनुपम सिंह पर.
परिवार के साथ इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं अखिलेश यादव, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
गौरव दयाल को आगरा के डीएम पद से हटा कर पर्यटन विभाग का विशेष सचिव बना दिया गया. संघ के कहने पर आगरा के एसएसपी अमित पाठक ने ताजगंज के थानेदार शैलेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव को भी हटा दिया है.
शैलेंद्र का तबादला शिकायत सेल में हो गया है. यादव को तो लाइन हाज़िर कर दिया गया है. पिछले सोमवार को वहां के पुलिस अधिकारियों ने ताजगंज में संघ की एक शाखा रोक दी थी. इलाक़े के मुस्लिम समाज की शिकायत पर ऐसा हुआ था.
सीएम योगी आखिर कांग्रेस पर गरम और एसपी-बीएसपी पर नरम क्यों रहते हैं? कहीं ये मामला तो नहीं?
आरोप था कि आरएसएस के लोग जिस जगह पर शाखा चलाते हैं वहां एक मज़ार है लेकिन स्वयंसेवक वहां मीटिंग करने की ज़िद करने लगे. पुलिस की टीम पहुँची. संघ के विरोध के बावजूद शाखा रोक दी गई लेकिन यहीं से विवाद बढ़ गया.
संघ और बीजेपी के नेताओं ने आसमान सर पर उठा लिया. बीजेपी की सरकार में संघ की शाखा बंद हो जाए. पार्टी के विधायकों और नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सारी बात बताई. लखनऊ से आदेश जारी हुआ.
जिन पुलिस अफ़सरों ने संघ की शाखा बंद करवाई थी, सब हटा दिए गए. आगरा के डीएम गौरव दयाल का भी तबादला हो गया. लेकिन एसएसपी अमित पाठक अपनी कुर्सी बचानें में कामयाब रहे. फ़तेहपुर सीकरी के विधायक उदयभान सिंह ने कहा कि संघ की शाखा को रूकवाना ग़ैर क़ानूनी था.