आगरा: यूपी में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला आगरा का है जहां एक आठ साल की बच्ची का रेप कर के हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आगरी कॉलेज के हरीश नाम के एक लॉ स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरिपर्वत थाने के चामड़ कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए आरोपी शख्स की पहचान की. सीसीटीवी में दिख रहा है कि आरोपी बच्ची को कॉलेज प्लेग्राउंड की ओर ले जा रहा है.


हरिपर्वत पुलिस स्टेशन के अफसर महेश चंदर गौतम ने कहा, "हमने आठ घंटे लंबे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें हमने पाया कि आरोपी हरीश बच्ची को कॉलेज ग्राउंड की ओर ले जा रहा है." उन्होंने बताया, "हमने शनिवार रात को रघुनाथ तिराहे से हरीश को गिरफ्तार किया. वो शहर छोड़ने की कोशिश कर रहा था. आरोपी ने बताया कि शराब के नशे में उसने लड़की का यौन शोषण किया और गला दबा कर मार दिया. शव को उसने राजा की मंडी स्टेशन के पास फेंक दिया था."


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 376 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में पॉस्को एक्ट की धाराओं को भी जोड़ा है. वहीं आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल कुमार गुप्ता ने बताया, "हमने छात्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. कॉलेज के इतिहास में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है."