यूपी: सुनार का काम लुहार नही कर सकता लुहार का काम सुनार नही कर पाता है ये कहावत तो आपने सुनी होगी लेकिन आगर की जीआरपी पुलिस ने इस कहावत के मुहावरे को ही बदल दिया है. जिले में जीआरपी ने ऐसा काम किया है कि हर ओर उसकी तारीफ की जा रही है. जीआरपी पुलिस ने ट्रैन में सफर कर रही एक महिला की जान बचाकर डॉक्टर जैसा काम किया है. ट्रैन में अचानक एक महिला यात्री की तबियत खराब हो गई.


सबसे पहले पुलिस ने महिला को फर्स्ट एड दिया. फिर उनसे जितना हो सका उतनी मदद की लेकिन हालत में सुधार नहीं आया तो बड़ी मुश्किल से महिला को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर उसकी जान बचाई. जीआरपी ने एक बार नहीं बल्कि दो बार सिलेंडर उपलब्ध कराकर महिला को बचाया. जीआरपी आगरा को सूचना मिली कि ट्रेन नं० 15483 महानंदा एक्सप्रेस में 35 साल की मरीज शाहजहां खातून वासी मधेपुरा, हार अपने भाई शहनवाज हुसैन और आफरीन के साथ दिल्ली जा रही थी.


शाहजहां की आंत सिकुड़ने के कारण उन्हें ऑक्सीजन की मदद से इलाज दिल्ली ले जाया जा रहा था. बीच सफर में उनका ऑक्सीजन सिलेंडेर खत्म हो गया था और उन्हें सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी. सूचना पर पुलिस अधीक्षक रेलवे (आगरा) अभिषेक यादव ने तत्काल पीआरओ सचिन कौशिक को इस बारे में बताया. पीआरओ सचिन कौशिक ने अपने एक परिचित डॉक्टर की मदद लेकर निरीक्षक जीआरपी इटावा से सम्पर्क कर मरीज के लिए ट्रेन में ही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करा दी. जिससे मरीज को समय पर ऑक्सीजन मिल गई.


बात यहीं खत्म नहीं हुई, टूंडला स्टेशन पर पहुंच कर दोबारा सचिन कौशिक को बताया गया कि सिलेंडर छोटा होने के कारण (2 लीटर) खत्म हो गया है और हम दिल्ली तक नहीं पहुंच पाएंगे. आप एक और सिलेंडर की व्यवस्था करवा दीजिए. सचिन कौशिक ने प्रभारी निरीक्षक (अलीगढ़ जंक्शन) विजय सिंह को सूचना दी जिसके बाद दूसरे सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई. लेकिन वो ट्रेन तक नहीं पहुंचने वाले थे कि उससे पहले ही ट्रेन चल पड़ी. फिर तुरंत चेन पुलिंग कर उस महिला मरीज को दूसरा सिलेंडर उपलब्ध कराया गया. मरीज के परिजनों के साथ-साथ ट्रेन और प्लेटफार्म पर मौजूद व्यक्तियों ने जीआरपी की जमकर तारीफ की. जीआरपी ने डॉक्टर बनकर एक महिला यात्री की जान बचा ली जिसको लेकर चारों ओर तारीफ हो रही है. वहीं ट्रैन में यात्रियों ने इस घटना के तस्वीरें सोशल साइट पर भी शेयर की जिसके बाद तस्वीरें वायरल हो गई. जिसको लेकर आगरा पुलिस के जयकारे भी लग रहे हैं.