आगरा: ताजमहल के अंदर बंदरों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया जिसमें दो विदेशी पर्यटक घायल हो गए. हालांकि बंदरों के हमला करते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुँचे और बंदरो को भगाया. सुरक्षाकर्मी के पहुंचने तक बंदर दो विदेशी पर्यटकों को घायल कर चुके थे. विदेशी सैलानियों को बंदरों ने झपट्टा मारकर उनके पैर को काट लिया जिससे उनके पैर से खून निकलने लगा.



मौके पर पहुंचे एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों ने तुरंत सैलानियों को ताजमहल के अंदर ही इलाज मुहैया कराया और सैलानियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क भी बढ़ाई. घायल हुए पर्यटकों ने कुछ भी नहीं बोला. बताया जा रहा है कि जब पर्यटक मुख्य गुंबद देखने की ओर बढ़ रहे थे तभी बंदरों ने उन पर हमला कर दिया.


इस घटना के बाद से एएसआई ने बंदरों को तितर-बितर करने की व्यवस्थाएं कर दी हैं. अभी तक तो खूंखार बंदर शहरवासियों को अलग-अलग स्थानों पर अपना निशाना बनाते रहे थे, लेकिन ताजमहल के अंदर विदेशी पर्यटक पर हुए बंदरों के हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान जरूर लगा दिया है.