आगरा नगर निगम चुनाव रिजल्ट 2017: यहां 100 वार्ड हैं. ये शहर चमड़ा और पेठा उद्योग के लिए मशहूर है. यहां नगर निगम क्षेत्र में विधानसभा की 4 सीटें हैं- आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर और एत्मादपुर. सभी चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इस शहर की पहचान दुनियाभर में मोहब्बत की निशानी ताजमहल के लिए होती है.  इस जिले में 5 नगर पालिका परिषद और 7 नगर ​​पंचायत हैं. आगरा में बीजेपी के  नवीन जैन जीते हैं.

 मेयर के रूझान/नतीजे

उम्मीदवार की पार्टी आगे आखिरी नतीजे
बीजेपी 0 जीत
बीएसपी 0 0
कांग्रेस 0 0
एसपी 0 0
अन्य 0 0

पार्षदों के रूझान/नतीजे

पार्टी आगे जीते कुल
बीजेपी 0 52 52
बीएसपी 0 27 27
कांग्रेस 0 02 02
एसपी 0 05 05
अन्य 0 14 14
  आगरा नगर निगम चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट:
  • इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नवीन जैन को जीत मिली है. बीएसपी उम्मीदवार ने उन्हें कड़ी टक्कर दी.
  • विधानसभा चुनाव में धरातल पर पहुंची BSP को नगर निगम में बड़ा फायदा हो रहा है.
  • यूपी निकाय चुनाव के अबतक के रुझानों में 16 में से 5 शहरों (फिरोजाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी) में बीएसपी आगे चल रही है.
  • मायावती की पार्टी बीएसपी ने किया बड़ा उलटफेर, बीजेपी कैंडिडेट नवीन जैन को पीछे किया
  • मेयर की सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.
  • पार्षदों के रूझान में बीजेपी 36 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एसपी 11 सीटों पर, बीएसपी 2 और कांग्रेस एक सीटों पर आगे चल रही है.
  • सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ देर में आएगा पहला रूझान