आगरा: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में लखनऊ के बाद अब आगरा में उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने होर्डिंग लगाए हैं. होर्डिंग में
योगी आदित्यनाथ को कलयुग का अवतार बताया गया है और  #yogi4PM टैग का भी इस्तेमाल किया गया है. या ये कहें कि पीएम बनाने की मांग की गई है. आदित्यनाथ को भगवान राम को फैजाबाद से हटाकर अयोध्या लाने वाला अवतार भी बताया गया है. इतना ही नहीं होर्डिंग पर त्रेता के अवतार राम और कलयुग के योगी अवतार जैसे संदेश भी लिखे हुए हैं.



होर्डिंग में एक तरफ भगवान राम की तस्वीर है दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ की. दोनों के फोटो के बीच एक संदेश लिखा हुआ है जिसमें कहा गया है कि भगवान राम को फैजाबाद से हटाकर अयोध्या लाने वाले योगी जी भी कलयुग के अवतार ही हैं.


इन होर्डिंग्स को योगी फ़ॉर पीएम कैंपेन के तहत लगाया गया है. इस मामले पर आगरा के मेयर नवीन जैन का कहना है कि ये होर्डिंग नगर निगम की बिना अनुमति के लगाए गए हैं जबकि इस साइज के होर्डिंग आगरा में प्रतिबंधित हैं. उन्होंने कहा कि होर्डिंग जिसने भी लगावाई है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. होर्डिंग को उतरवाने का काम तेजी से जारी है.



दिलचस्प बात ये है कि योगी का नाम बतौर पीएम ऐसे समय में सामने आया है जब तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को करारी हार का सामन करना पड़ा है. योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है.