एक्सप्लोरर
Advertisement
लूट के दो मामलों का खुलासा, बीजेपी विधायक के गनर समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार
आगरा पुलिस ने 7 जुलाई को न्यू आगरा क्षेत्र में और 13 जुलाई को हरिपर्वत क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा करते हुए एक शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों में एक यूपी पुलिस का सिपाही है.
आगरा: आगरा पुलिस ने 7 जुलाई को न्यू आगरा क्षेत्र में और 13 जुलाई को हरिपर्वत क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा करते हुए एक शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों में एक यूपी पुलिस का सिपाही है. वहीं एक अन्य सिपाही समेत गिरोह के चार बदमाश फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है.
बदमाशों के पास से लूटे गए 9 लाख रुपये और वारदात में इस्कतेमाल किए गए असलहे समेत दो बाइकें भी बरामद हुई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमित पाठक ने बताया कि बीती 7 जुलाई को न्यू आगरा क्षेत्र के कमला नगर में व्यापारी से एक लूटपाट हुई थी. इसी प्रकार 13 जुलाई की रात बदमाशों ने हरीपर्वत थाना क्षेत्र में बल्केश्वर के व्यापारी चंदन गुप्ता से 15 लाख रुपये लूट लिए थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन दोनों लूटकांड का खुलासा करते हुए एक सिपाही समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान सिपाही राहुल पाल, अनूप और राजकिशोर के रूप में हुई. इन लोगों का गिरोह है, गिरोह में एक और सिपाही सिपाही मनीष चाहर समेत चार और बदमाश शामिल है, जो फरार हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. दोनों सिपाही कासगंज में तैनात हैं, जिनमें से राहुल पाल अमांपुर से भाजपा विधायक देवेंद्र प्रताप का गनर है.
एसएसपी ने बताया कि दोनों सिपाही अपने गांव के अपराधी साथियों के साथ लूट करते थे और वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी किया करते थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए 9 लाख रुपये, अहलहे, दो बाइकें बरामद की गई हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion