राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए तैयार ताज नगरी, 25,000 स्कूली छात्र करेंगे ग्रैंड वेलकम
ताज परिसर में ट्रम्प और मेलेनिया चहलकदमी करेंगे, साथ फोटो खिंचवायेंगे. देश दुनिया की जानी मानी हस्तियों ने ताजमहल के सामने वाले बेंच पर बैठ कर फोटो खिंचवायी हैं. ट्रम्प और उनकी पत्नी को खास तोहफा भी भेंट किया जाएगा. छात्रों ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति के आतिथ्य का सबसे अच्छा उदाहरण पेश करना चाहते हैं.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए आगरा भी सजधज के तैयार है. ताज की खूबसूरती और बढ़ाने के लिए फूलों से ताज को सजाया गया है. आज ट्रंप अपने परिवार के साथ पहुंचने वाले हैं. ताज नगरी के लिए ट्रंप अहमदाबाद से रवाना हो चुके हैं. सिर्फ ताज ही नहीं आगरा के फतेहादाबाद रोड को भी दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. फूलों के बगीचे रास्ते पर लगाए गए हैं जहां लोग सुबह से सेल्फी ले रहे हैं.
आगरा पहुंचने पर 13 किलोमीटर लंबे मार्ग पर लगभग 25,000 स्कूली छात्र उनका स्वागत करेंगे. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी और निजी स्कूलों के 25,000 से अधिक छात्र यहां राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के छात्रों के अलावा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग 500 महिलाएं भी ऐतिहासिक शहर में ट्रंप का स्वागत करेंगी.अधिकारी ने कहा कि स्वागत के दौरान छात्रों के हाथों में भारतीय और अमेरिकी राष्ट्रीय ध्वज होंगे.
इससे पहले दिन में ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर के साथ ही शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों के साथ अहमदाबाद पहुंचे. अमेरिका के पहले परिवार (यूएस फर्स्ट फैमिली) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में स्वागत किया.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर ट्रंप की अगवानी करेंगे. गोपाल दास मेमोरियल एग्जीक्यूटिव इंस्टीट्यूट के छात्रों ने कहा कि वे अपने शहर में ट्रंप का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.
डॉनल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए किए गए हैं शानदार इंतजाम अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए शानदार इंतजाम किए गए हैं. मथुरा, वृंदावन और आगरा के 3500 कलाकार दुनिया के सबसे ताकतवर नेता के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे. सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर ये कलाकार झांकियॉं पेश करेंगे. रासलीला से लेकर रामलला तक का मंचन होगा. होली का त्यौहार करीब है. इसीलिए कुछ कलाकार फूलों की होली भी खेलेंगें. डॉनल्ड ट्रम्प जिन रास्तों से गुजरेगें, वहॉं झांकियों के लिए 18 मंच बनाये जाने का फैसला हुआ है. एयरपोर्ट से लेकर ताज तक की दूरी 11 किलोमीटर है.
ट्रंप का दौरा: आगरा के निवासी ट्रंप की कार ‘दि बीस्ट’ की झलक पाने बेताब, जानें इसकी खासियतें 'नमस्ते ट्रंप': बॉलीवुड गानों, गुजराती धुनों पर झूमा मोटेरा स्टेडियमट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

