उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार
अपने देश से सीधे आगरा पहुंचे राष्ट्रपति की हवाई अड्डे पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अगवानी की. मयूर नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया. आगरा के मेयर नवीन जैन, जिलाधिकारी एनजी रविकुमार सहित कई अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे.
आगरा: उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने रविवार को अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया. विश्व के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को देखने के बाद मिर्जियोयेव और उनकी पत्नी मंत्रमुग्ध हो गए. दोनों ताजमहल की स्थापत्य कला के मुरीद हो गए.
अपने देश से सीधे आगरा पहुंचे राष्ट्रपति की हवाई अड्डे पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अगवानी की. मयूर नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया. आगरा के मेयर नवीन जैन, जिलाधिकारी एनजी रविकुमार सहित कई अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे.
ताजमहल देखने के दौरान उन्होंने गाइड से ताजमहल के इतिहास, इसकी शिल्पकला आदि की जानकारी प्राप्त की. मिर्जियोयेव और उनकी पत्नी ने डायना सीट पर फोटो भी खिंचवाईं. बाद में वे नई दिल्ली रवाना हो गये.
Agra: Uzbekistan President Shavkat Mirziyoyev and his wife visit Taj Mahal. They are on a two-day visit to India. pic.twitter.com/I5IR39Xl42
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2018