पटना: बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 410 हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बची और इस तरह 124 यात्री किसी अनहोनी होने बच गए. दरअसल, तकनीकी खामी आ जाने की वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट 410 की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, पायलट ने तकनीकी खामी आने की जानकारी एटीसी तक पहुंचाई और इसके बाद विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया. ये घटना आज दोपहर करीब 3 बजे की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, एक पक्षी के टकरा गई जिसकी वजह से इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पायलट के सूझबूझ और सही समय पर लिए गए फैसले ने 124 यात्रियों को किसी भी तरह के नुकसान से बचा लिया. सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं. अब दूसरी फ्लाइट से सभी यात्रियों को दिल्ली भेजा जाएगा.
खास बात ये है कि पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग एक वक़्त पर पेश आई जब कुछ घंटे ही मुंबई में एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया था जिसमें 5 लोगों की जान चली गई. पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसमें प्राइवेट कंपनियों के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं शामिल हैं.