लखनऊ: लखनऊ में एयरपोर्ट के लुक वाले आलमबाग बस अड्डे का उद्घाटन हो गया. यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया. उन्होंने झंडी दिखा कर बसों को रवाना भी किया. इस मौके पर योगी ने राज्य के 21 और बस अड्डों को आधुनिक और बेहतर बनाने का एलान किया.


अखिलेश यादव की सरकार ने आलमबाग बस अड्डा बनवाने का फैसला किया था. उनके जमाने में ही ये बस टर्मिनल बनना शुरू हुआ था.


235 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट जैसा दिखने वाला आलमबाग का बस अड्डा बना है. इसमें छह स्क्रीन वाला थियेटर भी बना है. 125 कमरों का एक होटल बना है जिसका किराया ऐसा रखा गया है कि आम लोग भी यहां ठहर सकें.


यहाँ से 700 बसें चलाने की तैयारी है. मॉल की पहली मंजिल पर बड़ा सा फ़ूड कोर्ट भी बनाया गया है. जल्द ही इस बस टर्मिनल को लखनऊ मेट्रो से जोड़ा जाएगा. यूपी की मशहूर रीयल एस्टेट कंपनी शालीमार कॉर्प ने इस बस अड्डे को बनाया है.


समाजवादी पार्टी के सांसद और कोषाध्यक्ष संजय सेठ इस कंपनी के मालिक हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कल ही इसका उदघाटन कर दिया था.


आलमबाग बस अड्डा पर क्या-क्या है-


# 25000 यात्रियों की क्षमता
# तीन एकड़ में 50 प्लेटफार्म
# महिलाओं के लिए 50 पिंक बसें चलेंगी
# बस पकड़ने से पहले शॉपिंग कर सकेंगे
# यात्रियों के लिए 200 कारों की पार्किंग
# एटीएम और वाटर प्यूरीफायर मशीनें


जिन 21 बस अड्डों का कायाकल्प होगा-


1. कौशाम्बी (ग़ाज़ियाबाद)
2. कानपूर सेन्ट्रल
3. वाराणसी कैंट
4. इलाहाबाद का सिविल लाईन्स अड्डा
5. लखनऊ का गोमतीनगर बस अड्डा
6. बरेली
7. मेरठ का सोहराब गेट
8. आगरा का ट्रांसपोर्ट नगर
9. आगरा का ईदगाह बस अड्डा
10. आगरा फोर्ट
11. अलीगढ का रसूलाबाद
12. मथुरा
13. बुलंदशहर
14. ग़ाज़ियाबाद
15. मेरठ का भैंसाली बस अड्डा
16. रायबरेली
17. फैज़ाबाद
18. गोरखपुर
19. लखनऊ का चारबाग बस स्टैंड
20. लखनऊ का ज़ीरो रोड डिपो
21. गढ़मुक्तेश्वर