पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के खिलाफ उनकी ही पत्नी ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने को लेकर ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने कहा," मेरी बेटी ऐश्वर्या बालिग है. 25 की उम्र पार कर गई है. पढ़ी लिखी है कोई भी फैसला लेने को तैयार है. अगर वह चुनाव लड़ना चाहेगी और कोई पार्टी टिकट दे तो हम उसका साथ देंगे."


चंद्रिका राय ने कहा कि तेजप्रताप जहां से भी चुनाव लड़ेंगे वहां से ऐश्वर्या उनके खिलाफ चुनाव लड़ेगी. खबर यह है कि तेजप्रताप महुआ विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. तेजप्रताप जहां से चुनाव लड़ेंगे वहीं से ऐश्वर्या उन्हें चुनौती देंगी. बता दें कि तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी बड़े धूम धाम से हुई थी लेकिन दोनों के बीच एक महीने बाद ही अनबन शुरू हो गई और तलाक की नौबत आ गई. तेजप्रताप यादव ने तलाक का मुकदमा दायर कर दिया. इधर ऐश्वर्या राय ने तेजप्रताप यादव की मां राबड़ी देवी पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा दिया. चंद्रिका राय ने लालू यादव और आरजेडी से मोह भंग होने का कारण भी बताया.


चंद्रिका राय ने कहा, ''मैं आरजेडी का सारण से उम्मीदवार था. आपने देखा होगा कि तेजप्रताप के परिवार ने भद्दी टिप्पणियां हम लोग के खिलाफ करने का काम किया. जहानाबाद में भी वही काम किया. जब चुनाव में हम हार गए और रिव्यू मीटिंग चल रही थी तो हम लोगों ने बताया कि पार्टी के ऊपर कोई नहीं हो सकता है. जहानाबाद में हम लोग हारे. एक दो सीट और शायद हमारी आ सकती थी. कई बार पार्टी कार्यकर्ताओं ने तेजप्रताप पर कार्रवाई करने की इच्छा जाहिर की लेकिन कुछ नहीं हुआ.''


उन्होंने कहा, ''अभी मैंने देखा जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग राजनीति में हो रहा है वह सही नहीं है. नीतीश कुमार को नीतीश कुमारी और सुशील मोदी को मोदी कुमारी करना गलत है. जेडीयू में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से हमारी बहुत पुरानी जान पहचान है. मैं उनके कैबिनेट में भी रहा हूं पर मैं उनसे ऐसे ही मिला हूं.''


ये भी पढ़ें-


बिहार में अब वोल्वो पर वॉर: तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा वाली वोल्वो बस पर JDU ने उठाए सवाल


महाराष्ट्र: 1 मई से NPR की प्रक्रिया शुरू करेगी उद्धव सरकार, 15 जून तक चलेगा जनगणना का काम