एक्सप्लोरर
Advertisement
अखिलेश के मंत्री ने बीजेपी को 'राक्षस' और कांग्रेस को बताया 'शैतान'
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चुनाव जारी है. अखिलेश और राहुल शहर-शहर रोड शो करके वोट जुटा रहे हैं. इन सबके बीच अखिलेश के एक मंत्री का बयान उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. यूपी के बस्ती में प्रचार के दौरान दिए बयान से अखिलेश के मंत्री राम करन आर्या ने राजनीति गरमा दी है. चुनावी दौर में विवादित बयानों का आना तो लगातार जारी है ही लेकिन राम करन आर्या ने तो चुनावों में साथ आई अपनी सहयोगी पार्टी को भी नहीं छोड़ा. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के नेता करन आर्या ने बीजेपी को बड़ा राक्षस तो बताया ही सहयोगी कांग्रेस को भी शैतान बता दिया.
करन आर्या ने क्या कहा?
रैली को संबोधित करते हुए राम करन आर्या ने कहा, ''हम बिना कांग्रेस के भी सरकार बना सकते थे, मगर बहुत बड़े राक्षस को मारने के लिए हमने छोटे-छोटे शैतानों को इकट्ठा किया है. अगर यह महान राक्षस (बीजेपी) आ जाएगा तो इस मुल्क और प्रदेश में खूनखराबा कर देगा.''
कौन हैं राम करन आर्या?
राम करन आर्या यूपी सरकार में आबकारी और खेल राज्यमंत्री हैं. आर्या को समाजवादी पार्टी ने बस्ती की महादेवा सुरक्षित सीट से टिकट दिया है. यहां 5वें चरण में 27 फरवरी को वोटिंग होगी.
आजम खान ने कहा था 'रावण'
इससे पहले आजम खान ने पीएम मोदी के लिए रावण शब्द का प्रयोग किया था. अब बीजेपी के लिए इन्होंने राक्षस शब्द निकाला है. देखिए चुनाव पर इन बयानों का असर क्या होता है. ये तो साफ है कि चुनावी माहौल में पार्टियां शब्दों की मर्यादा भूल रही हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion