अखिलेश ने मुसलमानों की अनदेखी की है ये बात मुझे मौलाना ने बताई: मुलायम
लखनऊ: समाजवादी परिवार का झगड़ा अब अपने क्लाइमेक्स पर पहुंच गया है. साइकिल किसकी होगी? चुनाव आयोग आज शाम तक इसपर अपना फैसला सुना सकता है. इससे पहले, मुलायम सिंह ने लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव उनकी नहीं सुन रहे हैं. इसके साथ ही मुलायम ने मुलमानों की अनदेखी को लेकर अखिलेश पर बड़ा आरोप मढ़ दिया.
बेटे की 'नाफरमानी' पर मुलायम ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा, "अखिलेश यादव को मैंने तीन बार बुलाया लेकिन आए और बिना मेरी बात सुने चले गये."
बेटे की बेरुखी से परेशान मुलायम ने अब अखिलेश के खिलाफ सियासी चाल चलनी भी शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के कोर वोटर मुसलमानों को अखिलेश के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हुए पिता मुलायम ने बेटे पर बड़ा आरोप मढ़ा है.
मुलायम ने कहा, "अखिलेश ने मुसलमानों की अनदेखी की है. ये बात मुझे मौलाना ने बताई है. हमने मुस्लिम डीजीपी की वकालत की और उससे भी अखिलेश खुश नहीं थे."
इसके साथ ही साइकिल पर जारी झगड़े पर मुलायम सिंह ने कहा, "कई कार्यकर्ता मेरे पास रोए कि चिन्ह और पार्टी बचा लीजिए. मैं चुनाव आयोग से अपनी गुजारीश कर चुका हूं. हमें साइकिल नहीं मिलेगा तो किसी चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ेंगे. आपलोग सहयोग करें और पार्टी की सरकार बनाएं."