एक्सप्लोरर

कानपुर में बोले राहुल गांधी, 'मोदी मुर्दाबाद ना कहें, वोट के जरिए गुस्सा दिखाएं, SP-कांग्रेस की सरकार बनावें'

कानपुर: यूपी का सियासी दंगल शुरु हो चुका है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरु हो गया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कैम वाले बयान पर पलटवार करते हुए कानपुर की सभा में राहुल और अखिलेश ने करारा जवाब देते हुए SCAM को अमित शाह और मोदी के नाम से जोड़ दिया.

समाजवादी और कांग्रेस के युवा गठबंधन से उड़ गया मोदी के चेहरे का रंग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश में एसपी-कांग्रेस गठबंधन को ‘‘स्कैम’’ बताए जाने पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से जवाब दिया. दोनों युवा नेताओं ने इस ‘स्कैम’ की अपनी परिभाषा जनता को बतायी और बीजेपी तथा प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्कैम का मतलब बताया...‘सेव दि कंट्री फ्रॉम अमित शाह एण्ड मोदी’’. उन्होंने सवाल किया, ‘‘मोदी स्कैम में बुआ (मायावती) की पार्टी बीएसपी को क्यों शामिल कर रहे हैं. बीएसपी के साथ मिलकर बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में तीन बार सरकार बनायी है और आप दोनों के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. इसके अलावा दोनों के बीच रक्षाबंधन की राखी का रिश्ता भी है.’’

वहीं राहुल गांधी ने स्कैम का मतलब...‘‘ एस--सर्विस (सेवा), सी--कजेर (बहादुरी), ए--एबिलिटी (क्षमता) और एम--माडेस्टिी (विनम्रता) बताया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में समाजवादी और कांग्रेस के युवा गठबंधन से मोदी के चेहरे का रंग उड़ गया है. अभी गठबंधन को उन्होंने स्कैम कहा है आने वाले दिनों में पता नहीं कब ए-बी-सी-डी, एक्स-वाई-जेड, पी-पी-पी कहने लगें.’’

वोट के जरिए गुस्सा दिखाएं, एसपी-कांग्रेस की सरकार बनावें

भीड़ में ‘मोदी मुर्दाबाद’ के नारे लगने पर राहुल ने कहा, ‘‘आप उनके लिए मुर्दाबाद ना कहें. अपना गुस्सा दिखाने के लिए एसपी-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में वोट दें. उन्होंने नोटबंदी कर आपके पेट पर लात मारी है, अब आप कुछ ऐसा करें कि जिस तरह बिहार चुनाव के बाद मोदी बिहार का नाम लेना भूल गये हैं, वैसे ही उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद वह प्रदेश का नाम लेना भी भूल जायें.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सबसे ज्यादा डर युवाओं से ही है. इसबार उत्तर प्रदेश के चुनाव में युवा वर्ग उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा क्योंकि उन्होंने मेक इन इंडिया का नारा दिया, वादे भी किये लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं दिया.’’ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की आज संयुक्त रैली कानपुर के गर्वनमेंट इंटर कालेज मैदान में हुई. रैली स्थल पर जहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर तीन बजे गये वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करीब एक घंटा देरी से शाम चार बजे आये. देर से आने को लेकर राहुल ने जनता से माफी भी मांगी.

मंच पर थे मौजूद थे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सभी प्रत्याशी

एसपी-कांग्रेस गठबंधन की इस रैली में शहर से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सभी प्रत्याशी मंच पर थे मौजूद थे. दोनों नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों का एक-दूसरे से परिचय करवाया. सभा को पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संबोधित किया और उनकी सरकार द्वारा कानपुर तथा उत्तर प्रदेश में किये गये विकास कार्यो के बारे में विस्तार से बताया.

उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘जिस घाटमपुर पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास हमने और पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने मिल कर किया था उसी का शिलान्यास बीजेपी ने दोबारा करवा दिया लेकिन काम अभी भी शुरू नहीं हुआ है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कानपुर के ग्रीन पार्क में पहले क्रिकेट मैच नहीं होते थे, लेकिन जबसे हमारी सरकार है आयी लगातार मैच हो रहे हैं और हम पूरे प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं.’’

एसपी और कांग्रेस गठबंधन पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दोस्त वहीं अच्छा होता है जिसका दिल बड़ा होता है. कंजूस दोस्त से दोस्ती कर आपको दुख ही मिलेगा. कांग्रेस से हमारा गठबंधन इसलिये हुआ कि क्योंकि हम दोनों के दिल बड़े हैं. हमें उम्मीद है कि दोनों पार्टियां मिल कर उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेंगे और जो काम अधूरे रह गये है उन्हें पूरा करेंगे.’’

एटीएम और बैंकों की लाइन में लगने से हो गई लोगों की मौत

केन्द्र के नोटबंदी के फैसले की तीखी आलोचना करते हुए अखिलेश ने सवाल किया, ‘‘बीजेपी कहती थी कि नोटबंदी से कालाधन वापस आएगा, अब वह बताएं कि कितना कालाधन वापस आया?’’ उन्होंने कहा, ‘‘कालाधन तो वापस नहीं आया, हां अनेक लोगों की एटीएम और बैंकों की लाइन में लगने से मौत जरूर हो गयी.’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नोटबंदी के दौरान बैंकों की लाइनों में लगने के दौरान जिनकी मौत हुई थी, एसपी ने उनके परिजनों को दो-दो लाख रूपए सहायता राशि दी. लेकिन केन्द्र ने ऐसा कुछ नहीं किया.’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी वाले धोखा देते हैं, सपने दिखाते हैं, बहकाते हैं इसलिये इनके बहकावे में ना आयें. क्योंकि पिछले तीन साल से बीजेपी सिर्फ वादे कर रही है, उसने जनता के लिये कुछ नहीं किया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने जो कहा उससे ज्यादा किया. उत्तर प्रदेश में मेट्रो दी, एक्सप्रेस वे दिया, गरीबों को पेंशन और लैपटॉप दिया.’’

अखिलेश ने दिया SCAM का नया नारा

कानपुर की सभा में प्रधानमंत्री मोदी पर करारा हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी के सबसे बड़ा नेता ने SCAM का नाम लिया है, जिसमें हमारे साथ बुआ का भी नाम लिया. उनके साथ मिलकर पहले भी राखी बंधवाकर सरकार बनायी है.

उन्होंने कहा SCAM का मतबल समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अखिलेश और मायावती नहीं बल्कि Save the country from Amit shah and Modi है. अखिलेश यादव ने कहा कि SCAM का ये नारा हमने दिया है.

कांग्रेस का हाथ हैंडिल पर है तो साइकिल और तेज़ चलेगी

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कई नौजवान हाथ छोड़कर भी साइकल तेज़ चला लेते हैं और अब कांग्रेस का हाथ हैंडिल पर है तो साइकिल और तेज़ चलेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी साथ हैं और उनका दिल बड़ा है, कभी कंजूस से दोस्ती मत करना. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने कानपुर को बिना मांगे मेट्रो दी है, हम भरोसा दिलाते हैं और ख़ुशहाली के रास्ते पर ले जाते है.

साइकिल बच गई तो सरकार भी बच जाएगी: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव में रविवार को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि साइकल बच गई तो अब सरकार भी बच जाएगी. इस दौरान बीएसपी के चुनाव चिह्न् पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, "सोचिए, अगर हाथी आपके घर में घुस जाएगा तो सारे घर को बर्बाद करके रख देगा."

अपनी चुनावी सभाओं में अखिलेश लगातार बीजेपी और बीएसपी पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी की कैशलेस योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार मोबाइल से पैसों की लेनदेन की बात करती है, लेकिन यूपी में ज्यादातर युवा अभी मोबाइल पर गाने ही सुनते हैं, थोड़ा मैसेज भी कर लेते हैं.

आने वाले समय में नहीं बचेगी एक भी ऐसी गरीब महिला

अखिलेश ने कहा, "एसपी सरकार ने व्यवस्था बदली. आने वाले समय में एक भी गरीब महिला नहीं बचेगी, जिसे पेंशन न मिले. खाना जल्दी बन जाए, उसके लिए हम प्रेशर कूकर भी देंगे."

बीएसपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, "हम तो ये जानते हैं कि जो बीएसपी से निकलकर आता है, वही कहता है कि वहां नकदी के अलावा कुछ होता ही नहीं है. लोग हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस को इतनी सीटें क्यों दे दीं, मैंने कहा कि दोस्ती मजबूत हो इसलिए सीटें दीं. जब तक दिल मजबूत नहीं होगा, तब तक दोस्ती मजबूत नहीं हो सकती." उन्होंने कहा कि जब हैंडल पर कांग्रेस का 'हाथ' आ गया तो सोचिए साइकिल कैसे चलेगी. जब हाथ छोड़कर साइकिल चलाने का मन होता है, तब पैडल तेजी से लगानी पड़ती है.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Weather Updates: यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी
यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी
Jagannath Rath Yatra 2024: पुरी में 53 साल बाद निकलेगी दो दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा, आज राष्ट्रपति मुर्मू भी होंगी शामिल
पुरी में 53 साल बाद निकलेगी दो दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा, आज राष्ट्रपति मुर्मू भी होंगी शामिल
Hathras Stampede: हाथरस के पीड़ितों से जमीयत उलमा-ए-हिंद ने मुलाकात की, मदद के लिए दिया मुआवजा
हाथरस के पीड़ितों से जमीयत उलमा-ए-हिंद ने मुलाकात की, मदद के लिए दिया मुआवजा
AIASL Recruitment 2024: ग्रेजुएशन पास के लिए एयरपोर्ट पर बंपर नौकरियां, अप्लाई करने के लिए बचे सिर्फ इतने दिन
ग्रेजुएशन पास के लिए एयरपोर्ट पर बंपर नौकरियां, अप्लाई करने के लिए बचे सिर्फ इतने दिन
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Surat Building Collapse: सूरत मे बिल्डिंग गिरने से 7 लोगों की मौत, कई और लोगों के दबे होने की आशंकाBhagya Ki Baat 7 July 2024: क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे ? जानिए आज का Rashifal | HoroscopeJagannath Rathyatra आज से होगी शुरू, Puri में कैसी हैं तैयारियां, देखिए ग्राउंड रिपोर्टHathras Stampede: बाबा के आश्रम में छिपा हर राज.. abp के कैमरे पर आया सामने | Narayan Sakar Hari

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Weather Updates: यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी
यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी
Jagannath Rath Yatra 2024: पुरी में 53 साल बाद निकलेगी दो दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा, आज राष्ट्रपति मुर्मू भी होंगी शामिल
पुरी में 53 साल बाद निकलेगी दो दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा, आज राष्ट्रपति मुर्मू भी होंगी शामिल
Hathras Stampede: हाथरस के पीड़ितों से जमीयत उलमा-ए-हिंद ने मुलाकात की, मदद के लिए दिया मुआवजा
हाथरस के पीड़ितों से जमीयत उलमा-ए-हिंद ने मुलाकात की, मदद के लिए दिया मुआवजा
AIASL Recruitment 2024: ग्रेजुएशन पास के लिए एयरपोर्ट पर बंपर नौकरियां, अप्लाई करने के लिए बचे सिर्फ इतने दिन
ग्रेजुएशन पास के लिए एयरपोर्ट पर बंपर नौकरियां, अप्लाई करने के लिए बचे सिर्फ इतने दिन
Bigg Boss OTT 3: कृतिका मलिक पर कमेंट कर बुरे फंसे विशाल पांडे, गुस्से में आए अरमान मलिक ने जड़ दिया थप्पड़
कृतिका मलिक पर कमेंट कर बुरे फंसे विशाल पांडे, गुस्से में आए अरमान मलिक ने जड़ दिया थप्पड़
खाली पेट पिएं एक गिलास पानी में चुटकी भर हल्दी, हफ्तेभर में दिखने लगेंगे फायदे
खाली पेट पिएं एक गिलास पानी में चुटकी भर हल्दी, मिलेंगे इतने फायदे
Nupur Sharma Speech: 'देश से हिंदुओं को खत्म करने की साजिश', राहुल गांधी के बयान पर बोलीं नूपुर शर्मा
'देश से हिंदुओं को खत्म करने की साजिश', राहुल गांधी के बयान पर बोलीं नूपुर शर्मा
Kulgam Encounter: कश्मीर में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 4 आतंकी, एक जवान शहीद, मुठभेड़ अभी भी जारी
कश्मीर में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 4 आतंकी, एक जवान शहीद, मुठभेड़ अभी भी जारी
Embed widget