नई दिल्ली: आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने एक मंच से पीएम मोदी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री जी मन की बात करते हैं लेकिन काम की बात नहीं करते. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी 56 इंच छाती की बात करते हैं लेकिन उनके शब्द खोखले हैं.


यहां पढ़ें अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
अखिलेश यादव ने कहा, ''अच्छे दिन वालों ने हमें और आपको सबको लाइन में खड़ा कर दिया. सब नोट जमा करवा लिए, अब लोग फिर से लाइन में लगेंगे और सबक सिखाएंगे. प्रधानमंत्री जी रेडियो पर मन की बात करते हैं लेकिन हम पूछते हैं प्रधानमंत्री जी काम की बात कब करेंगे.''


गठबंधन को लेकर हो रहे हमले का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा, "ये दो कुनबों का नहीं दो युवाओं का गठबंधन है. अभी तक समाजवादी लोग कभी कभी जोश में हाथ छोड़कर साइकिल चला लेते थे लेकिन अब साइकिल पर कांग्रेस का हाथ है तो सोचो कितनी तेज रफ्तार होगी.''


गधे पर मजे विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा, ''हमने जब एक विज्ञापन का जिक्र किया तो बीजेपी के लोग नाराज हो गए. हमसे कहा गया कि मुख्यमंत्री विशेषताएं नहीं जानते. बताओ कोई गधे की भी विशेषता जानता चाहता है क्या ? वो ब्लड प्रेशर नपवाना चाहते हैं वोट पड़ जाने दो फिर जनता ब्लड प्रेशर नपवाएगी.''


योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ''यहां एक बाबा हैं वो कब्रिस्तान और श्मशान की बात करते हैं. ये बिजली की भी बात करते हैं. हम बताना चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी के लोग गांव और शहर में बिजली दे रहे हैं. अगर उन्हें शक है तो अपने आश्रम के पास का कोई तार पकड़ लें पता चल जाएगा बिजली आ रही है या नहीं.''


यहां पढ़ें राहुल गांधी ने क्या कहा ?
राहुल गांधी ने कहा, ''पहली बार हम एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, अच्छा नतीजा आने वाला है. अखिलेश और मेरी दोस्ती से पहले मोदी जी के चेहरे पर मुस्कान थी, जैसे ही हमने हाथ मिलाया उनका चेहरा मुरझा गया.''


गठबंधन पर बोलते हुए राहुल ने कहा, ''मेरी और अखिलेश की दोस्ती सरकार बनाने के लिए नहीं है. हम झूठ के बल पर सरकार नहीं बनाना चाहते हैं. हम यहां युवाओं का समय बर्बाद करने नहीं आए हैं. प्रधानमंत्री जी ने युवाओं का वक्त बर्बाद किया है. 56 इंच छाती की बात करते हैं लेकिन वादे खोखले हैं.''


पीएम मोदी के रोजगार के वादे को झूठा बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने कहा मित्रों दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, यहां किसी को रोजगार नहीं मिला. पता नहीं किस देश की बात कर रहे थे. आम आदमी सोते हुए सपना देखता है लेकिन मोदी जी जागते हुए सपना देखते हैं. उनका सपना बिना किसी को पता चले सच भी हो जाता है.''


राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी ने एक पिक्चर बनाई उसमें एक्टर भी मोदी, एक्ट्रेस भी मोदी, कैमरामैन भी मोदी. मोदी जी देश से कहा कि मुझे प्रधानमंत्री बनाओ जादू से सब सही हो जाएगा. जनता ने अच्छे दिन वाली पिक्चर देखी और वोट भी दिया. दिलवाले दुल्हनियां ले जाएगे फिल्म बना रहे थे लेकिन ढाई साल में पिक्चर शोले हो गई और गब्बर आ गया.''


नोटबंदी पर निशाना साधेत हुए राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी ने नोटबंदी से किसानों और मजदूरों की जिंदगी बर्बाद कर दी. मोदी जी ने देश के सबसे अमीर लोगों का एक लाख चालीस हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया. माल्या को भी कर्जमाफी की टॉफी खिलाई. माल्या से कहा कि तुम यहां विदेश में बैठो.''