केजरीवाल ने 'छोड़ा' तो अखिलेश यादव ने छेड़ा 'ईवीएम राग', कहा- हो सकती है मशीन में गड़बड़ी
नई दिल्ली/लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भले ही ईवीएम पर हमला करने से तौबा कर ली हो लेकिन अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह मुद्दा उठा दिया है. ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर उनका ट्वीट आया है. गौरतलब है कि आज सुबह ही केजरीवाल ने हार के बाद पहली बार 'गलती' मानते हुए मंथन की बात कही है. जबकि इससे पहले वे ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहे थे.
जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी। टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 29, 2017
यह भी पढ़ें : एमसीडी चुनावों के बाद केजरीवाल का कबूलनामा, कहा- हां हमसे हुई है गलती, अब सुधारेंगे
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि 'जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी. टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा.' उन्होंने पेट्रोल पंपों पर पड़े छापे के बाद हुए चिप से चोरी के खुलासे का हवाला दिया है. हालांकि, हार के बाद अखिलेश यादव ने हार मानी थी लेकिन कभी ईवीएम मशीन पर सीधे तौर पर सवाल नहीं उठाया था.
यह भी पढ़ें : तेल चोरी: ABP न्यूज़ की खबर का असर, सात पेट्रोल पंप सील, 23 आरोपी गिरफ्तार