लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को बीटीसी प्रशिुओं के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राग और द्वेष से काम करती है. योग आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बीजेपी सरकार का काम है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ हुई कथित लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी (एसपी) हमेशा छात्रों व नौजवानों के हितों की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी."
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपने अब तक के कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं दी है और जो मांगने आया, उस पर लाठी बरसाई गई है. बीजेपी के काम के तरीके से प्रदेश का नौजवान काफी गुस्से में है. अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवान पहले से ही बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान है ऐसे में बीजेपी उनके सपनों को तोड़ रही है.
एसपी प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी ने बताया कि बीटीसी प्रशिुओं के प्रतिनिधिमंडल ने दिए अपने ज्ञापन में मांग की कि 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 21 मई के जारी आदेशको बनाए रखने में सहयोग करें. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही है.
इसे भी पढ़ेंः अयोध्या के सरयू तट पर बनेगी भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति, CM योगी दिवाली पर कर सकते हैं एलान
बता दें कि बीटीसी प्रशिक्षु प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 13 अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं. शुक्रवार को विधान भवन के सामने पुलिस ने उन सभी नौजवानों पर लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई प्रशिक्षु घायल हुए थे.
अखिलेश यादव ने बोला योगी सरकार पर हमला, कहा- नौजवानों के भविष्य से खेलना बीजेपी की आदत
एजेंसी
Updated at:
03 Nov 2018 10:56 PM (IST)
एसपी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि बीटीसी प्रशिुओं के प्रतिनिधिमंडल ने 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 21 मई के जारी आदेश को बनाए रखने में सहयोग करने की मांग की है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -