नई दिल्ली: यूपी के सीएम अखिलेश यादव एक बार फिर नोएडा नहीं आए. अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में घर से बैठे-बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पहले ऐसा कहा गया था कि अखिलेश खुद नोएडा आकर मेट्रो, फ्लाइओवर, अंडरपास, क्रिकेट स्टेडियम समेत 27 परियोजनाओ का उद्घाटन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अखिलेश ने कहा कि 'मैं नोएडा आना चाहता था लेकिन नहीं आ सका लेकिन में 2017 में जरूर आउंगा'
1985 में सीएम वीरबहादुर सिंह के नोएडा आने के बाद चुनाव हारने के बाद से ऐसा अंधविश्वास है कि यूपी का कोई भी सीएम अगर नोएडा आता है तो चुनाव हार जाता है. ऐसे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अंधविश्वास के कारण यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नोएडा नहीं आए.