वाराणसी: कर्नाटक चुनाव प्रचार के शेड्यूल के बीच तेलंगाना पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के लिए एक सुखद आश्चर्य इन्तजार कर रहा था. उनका प्लेन रास्ते में हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर रुका. जैसे ही वे प्लेन से उतरे यहां एक फीमेल पायलट ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया. फीमेल पायलट ने जब उन्हें अपने बारे में बताया तो अखिलेश गदगद होकर आशीर्वाद देने लगे.


एसपी नेता की बेटी है पायलट शिरिषा


अखिलेश यादव को बुके देकर स्वागत करने वाले पायलट का नाम शिरिषा सिंह है. शिरिषा एसपी के कद्दावर नेता और सैयदराजा से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की बेटी हैं. शिरिषा इस समय हैदराबाद में बतौर पायलट तैनात हैं. वे बेगमपेट एयरपोर्ट पर मौजूद थीं.


उसी समय उन्हें मालूम पड़ा कि अखिलेश यादव का चार्टर्ड प्लेन लैंड कर चुका है. शिरिषा अपने आपको रोक नहीं सकीं और बुके लेकर अखिलेश यादव का स्वागत करने पहुंच गईं. शिरिषा ने अखिलेश को बताया कि वे एसपी के एक छोटे से कार्यकर्ता और पूर्व एमएलए की बेटी हैं.


शिरिषा को पायलट की ड्रेस में देखकर अखिलेश को सुखद आश्चर्य हुआ और उन्होंने शिरिषा को खूब तरक्की करने का आशीर्वाद दिया. अखिलेश ने कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि समाजवादी लोगों के बच्चे भी देश की सेवा में अहम भूमिका निभा रहे हैं.



पिता ने शेयर की फोटोज 


उधर मनोज सिंह भी अखिलेश यादव के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर मौजूद थे. उन्हें वहीं मालूम पड़ा कि बेटी ने उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया है. वे भी यह सुनकर वे भी गदगद हो उठे. अखिलेश यादव ने एयरपोर्ट पर शिरिषा के साथ फोटोज भी खिंचाईं. इन फोटोज को मनोज सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर भी किया है.


तीनों बच्चे हैं इंजिनियर


पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की तीन संतानों में शिरिषा सबसे छोटी हैं. उन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद उन्होंने अपनी पायलट ट्रेनिंग पूरी की. ट्रेनिंग के बाद उनका सेलेक्शन एक एयरलाइन्स में बतौर पायलट हो गया.


मनोज सिंह की बड़ी बेटी शिल्पी ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. जबकि उनके बेटे प्रशांत सिंह ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. शिरिषा अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मनोज सिंह और मम्मी नीलू को देती हैं. शिरिषा बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें अपने दादा रामअवध सिंह मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलता रहा है.



माफिया डॉन बृजेश सिंह को चुनावों में दी थी मात


शिरिषा ने 2012 के विधान सभा चुनावों में अपने पिता मनोज सिंह के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. उस समय उन्होंने अपने पिता की जीत के लिए वोट की भावुक अपील भी की थी. कहा जाता है कि इसी के चलते उनके पिता सैयदराजा से निर्दलीय विधायक चुने गए थे. उन्होंने माफिया डॉन बृजेश सिंह को इन चुनावों में मात दी थी. उनकी इस सफलता के चलते अखिलेश यादव उनके मुरीद बन गए थे और आज मनोज की गिनती उनके करीबियों में होती है.