लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच मतभेद शनिवार को एक बार फिर सामने आ गए, जब मुलायम ने खुद को और अपने भाई शिवपाल यादव को अपमानित करने का आरोप अखिलेश पर लगाया. एसपी संस्थापक ने कहा कि उन्हें जितना अखिलेश ने अपमानित किया, उतना किसी ने भी नहीं किया.


"यह सही है कि जो बाप का नहीं हुआ, वह किसी का नहीं हो सकता"


मुलायम ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कन्नौज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा, "यह सही है कि जो बाप का नहीं हुआ, वह किसी का नहीं हो सकता." गौरतलब है कि मोदी ने कन्नौज में अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'जिसने अपने पिता का अपमान किया हो, वह राज्य के लोगों के साथ वफादार कैसे हो सकता है?'


मैनपुरी में एक होटल का उद्घाटन करने पहुंचे मुलायम ने दावा किया कि मोदी के बयान ने मतदाताओं को प्रभावित किया, जिसका खामियाजा एसपी को उठाना पड़ा. उन्होंने कहा, "2012 में लोगों ने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी को वोट दिया था, लेकिन मैंने अखिलेश को मुख्यमंत्री बना दिया. पर उसने मेरा अपमान किया.


"मेरा आज तक जिंदगी में कभी किसी ने इतना अपमान नहीं किया."


मुलायम ने कहा, "मेरा आज तक जिंदगी में कभी किसी ने इतना अपमान नहीं किया." उन्होंने कहा, "लेकिन मैंने किसी से कुछ नहीं कहा, क्योंकि मेरा बेटा ही मेरे खिलाफ था." उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी त्रासदी है कि उनके बेटे ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया. एक ऐसी पार्टी, जिसने उन पर एक बार नहीं, बल्कि तीन बार 'जानलेवा हमले' किए.


गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने एक जनवरी को मुलायम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा कर खुद इस पद की कमान संभाल ली थी. अखिलेश ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह को भी पार्टी से निकाल दिया था और अपने चाचा शिवपाल यादव को पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से हटा दिया था.


'जो अपने बाप का नहीं हो सका, आपका क्या होगा'


समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज बेटे अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में कई बार उसने उनका ‘अपमान’ किया है. मुलायम ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एसपी की करारी हार के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा, ‘‘जो अपने बाप का नहीं हो सका, वो आपका क्या होगा.’’


उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कन्नौज रैली का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी ने भी ऐसी ही बात कही थी. ‘‘जनता ये बात समझ गयी और इसे गंभीरता से लिया. इसका नतीजा चुनाव में एसपी की हार के रूप में मिला जबकि बीजेपी चुनाव जीत गयी.’’


''मैंने अखिलेश को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया''


मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘मेरा बुरी तरह अपमान किया गया, जो मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. फिर भी मैंने बर्दाश्त किया. भारत में किसी भी दल के किसी नेता ने अपने बेटे को अपने जीवनकाल में मुख्यमंत्री नहीं बनाया लेकिन मैंने अखिलेश को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया.’’


उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री भाई शिवपाल सिंह यादव को बख्रास्त किये जाने पर भी नाराजगी जतायी. ‘‘अखिलेश ने अपने खुद के चाचा शिवपाल सिंह यादव को बख्रास्त कर दिया, जो बहुत मेहनती मंत्री थे.’’ राम जन्मभूमि बाबरी विवाद के समाधान पर मुलायम ने कहा कि उन्होंने चार अलग अलग मौकों पर बातचीत के जरिए संकट के समाधान की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी थी.