नई दिल्ली: अखिलेश यादव आज यूपी में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकते हैं. कांग्रेस और आरएलडी से सीटों के बंटवारें पर अभी गठबंधन फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन अखिलेश यादव आज कुछ उम्मीदवारों का एलान कर सकते हैं.


अखिलेश और मुलायम ने अलग-अलग उम्मी दवारों की सूची जारी की थी, लेकिन सपा के अंदर जारी दंगल में उसे ठंडे बस्ते् में डाल दिया गया.


सूत्रों के मुताबिक अब अखिलेश पिता मुलायम के 36 उम्मींदवारों की सूची को लेकर नई लिस्ट जारी कर सकते हैं. बता दें कि मंगलवार को अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस से गठबंधन के लिए रामगोपाल यादव कांग्रेस नेताओं से बात कर रहे हैं लेकिन सीट संख्या की वजह से अबतक बात नहीं बन पायी है.


सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 100 सीट चाहती है जबकि अखिलेश उसे 90 सीट देने के लिए तैयार हैं. इसी तरह चौधरी अजीत सिंह की पार्टी 30 सीट चाहती है लेकिन सूत्रों के मुताबिक अखिलेश उसे 22 सीट देने के लिए तैयार हैं.