लखनऊ: बीजेपी के मुख्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी (समाजवादी पार्टी) सरकार पर वार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अधूरी परियोजनाओं का लोकार्पण करके जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सूबे के विकास के लिए पैसा देती है, लेकिन सपा सरकार उस पैसे का सही इस्तेमाल नहीं कर रही है.


बीजेपी अध्यक्ष ने प्रदेश की परिवर्तन यात्रा, युवा मोर्चा सम्मेलन, महिला सम्मेलन, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन और वीडियो रथ के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "पार्टी की चारों परिवर्तन यात्रा ने अबतक 108 दिन में 47 जिलों की 223 विधानसभा क्षेत्रों में 9055 किलोमीटर की दूरी तय की हैं. अब तक 17 बड़ी परिवर्तन जनसभा व 109 छोटी जनसभाएं तथा 1354 स्वागत सभाएं संपन्न हुई हैं."


मौर्य ने कहा, "पार्टी ने प्रदेश में छह नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 90 युवा सम्मेलन प्रस्तावित किए हैं, जिनमें अब तक 48 संपन्न हो चुके हैं. 20 नवंबर से 20 दिसंबर तक प्रदेश में 78 महिला सम्मेलन प्रस्तावित है, जिसमें अब तक 28 संपन्न हो चुके हैं."


उन्होंने बताया कि सोमवार को गोरखपुर में गोरक्ष पीठाधीश्वर सांसद योगी आदित्यनाथ, गाजियाबाद में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह रामलीला मैदान कविनगर से शुभारंभ करेंगे. इसके साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल कानपुर से छह दिसंबर को परिवर्तन संदेश वीडियों वैन को रवाना करेंगे.


मौर्य ने बताया कि 11 दिसंबर को बहराइच में और 19 दिसंबर को कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी. साथ ही जनवरी के पहले हफ्ते में लखनऊ में बड़ी रैली भी होगी.