लखनऊ: चुनावी मौसम में नेता अपने विरोधियों पर बदजुबानी से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका एक और उदाहरण देखने को मिला है. बीजेपी विधायक साधना सिंह ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर विवादित बयान देते हुए उन्हें किन्नर से भी बदतर बताया है. मुगलसराय से बीजेपी की विधायक साधना ने कहा, ''मायावती ना तो महिला लगती हैं ना ही पुरुष.'' उन्होंने आगे कहा, ''सत्ता के लिए मायावती ने चीरहरण करने वालों से हाथ मिला लिया है.''
मायावती पर विवादित बयान को लेकर बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर कहा कि यह बीजेपी के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है.
अखिलेश यादव ने कहा, ''मुगलसराय से बीजेपी की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक अपशब्द सुश्री मायावती जी के लिए प्रयोग किए हैं वे घोर निंदनीय हैं. ये बीजेपी के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है. ये देश की महिलाओं का भी अपमान है.''
वहीं बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि लगता है कि साधना सिंह का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है. उन्होंने कहा, ''बीजेपी नेता ने हमारी पार्टी की मुखिया मायावती के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. लगता है कि एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद बीजेपी के नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्हें आगरा और बरेली के मानसिक अस्पतालों में भर्ती होना चाहिए. उत्तर प्रदेश में गठबंधन के बाद अब बीजेपी एक सीट भी नहीं जीतेगी. जिसकी वजह से ये लोग परेशान हैं.''
शिवपाल ने कहा- बेमेल है सपा-बसपा गठबंधन, धोखेबाज हैं अखिलेश और मायावती
ध्यान रहे कि मायावती और अखिलेश यादव ने 12 जनवरी को गठबंधन का एलान किया था. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा था कि लोग और कार्यकर्ता समझ लें की मायावती का अपमान मेरा अपमान है. दोनों दलों (एसपी-बीएसपी) ने उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.