अखिलेश के छोड़ते ही उजाड़ दिया गया सरकारी बंगला, टाइलें और टोंटियां तोड़ीं, स्विमिंग पूल भी भरा
अखिलेश ने कहा- मैं अपने साथ बस अपनी चीजें लेकर आया हूं
मैंने बंगले में सारी चीजें अपनी पसंद और अपने पैसे से लगवाई थी. अखिलेश ने चुनौती देते हुए कहा कि वहां लगे सामानों का या तो सरकार मुझे बिल दे या फिर हमारा सामान वापस करे. अखिलेश ने कहा कि सरकारी इनवेंट्री में अगर एक भी चीज गायब हो तो मुझे बताएं, मैं उसकी भरपाई करूंगा. मैं अपने साथ बस अपनी चीजें लेकर आया हूं. हमारी बहुत सी चीजें अब भी वहीं पड़ी हैं.
सीएम योगी के कहने पर अखिलेश के सरकारी बंगले में की गई तोड़फोड़: एसपी MLC
मेरे बंगले में स्विमिंग पुल की अफवाह उड़ाई गई
अखिलेश ने कहा कि मेरे बंगले में स्विमिंग पुल की अफवाह उड़ाई गई, कहा गया कि मैंने उसमें मिट्टी भरवा दी. मेरे बंगले में कहीं भी कोई स्विमिंग पुल नहीं है. आज के पहले जो भी लोग मेरे बंगले में आए थे उनसे पूछिए, क्या उन्होंने कभी मेरे बंगले में कोई पुल देखा था? अखिलेश ने कहा,'' गूगल अर्थ है उसमें सर्च करके देखो, कहा था स्विमिंग पुल''. आपको सच्चाई जाननी हो तो आप मेरी फेसबुक प्रोफाइल देखें आपको सच का पता चल जाएगा.
क्या अखिलेश अपने बंगले से टोंटियां, टाइल्स और ट्यूबलाइट भी ले गए? दुष्प्रचार के खिलाफ अब सचिव ने दर्ज कराई FIR
अखिलेश ने कहा हम मट्ठा और पेड़ा नहीं खाते हम ब्लैक कॉफी पीते हैं
अखिलेश ने कहा कि हम मट्ठा और पेड़ा नहीं खाते हम ब्लैक कॉफी पीते हैं. हम एक्सप्रेस-वे बनाना चाहते हैं और वो चाहते हैं गाय के गोबर के पीछे-पीछे चला जाए.
गोरखपुर और फूलपुर की हार सहन नहीं कर पा रही है बाजेपी
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी गोरखपुर और फूलपुर की हार सहन नहीं कर पा रही है इसलिए ये सब कारनामे कर रही है. अखिलेश ने कहा अपमान करने वालों को जनता सबक सिखाएगी.
अखिलेश पर अमर सिंह का तंज, कहा- अंबानी से बढ़िया लाइफस्टाइल समाजवादी की कैसे?
सरकार कागज पर नहीं चलती
एक्सप्रेस-वे पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार कागज पर नहीं चलती उसके लिए काम करना पड़ता है.
एमएलसी सुनील यादव ने कहा था अखिलेश यादव के बंगले में तोड़फोड़ सीएम योगी के आदेश पर हुई है
बता दें कि आरोप-प्रत्यारोप के बीच समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील यादव ने कहा था कि अखिलेश यादव के बंगले में तोड़फोड़ सीएम योगी के आदेश पर हुई है. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में हार से हताश मुख्यमंत्री इस मुद्दे के जरिए जनता के बीच अखिलेश यादव की छवि खराब करना चाहते हैं.
सेक्रेटरी घूस कांड को योगी सरकार ने हमारे घर से बचा लिया: अखिलेश यादव
बता दें कि यह बंगला तीन बंगलों को तोड़ कर बनाया गया था. यह मुलायम सिंह यादव के बंगले से भी बड़ा था. अखिलेश और उनका परिवार इस बंगले को बहुत पसंद करता था.
ऐसा कहा गया था कि स्वीमिंग पूल को कंक्रीट और सीमेंट से भर दिया गया है, रसोई में लगे इटालियन मार्बल उखाड़ दिए गए हैं और बाथरूम की फिटिंग्स उखाड़ दी गईं. यहां तक कि इस बंगले में विदेशी टाइल्स, जिम और विदेशी पौधों को सरकारी खर्च पर लगाया गया था उन्हें भी उजाड़ दिया गया.
अखिलेश यादव ने इसे अपने मुख्यमंत्री रहते ही बनवाया था, इसको भव्य रूप देने और साज सज्जा में दो बार में 42 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.