लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के आधे-अधूरे शिलान्यास के आरोप को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने एक्सप्रेस वे के लिए तय मानकों के साथ समझौता कर जनता को धोखा देने का काम किया है.


अखिलेश ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को भी धोखा देने का काम किया है. पार्टी कायार्लय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा, "बीजेपी सरकार ने एक्सप्रेस-वे के लिए तय मानकों को कम करके दाम कम बताने का धोखा जनता को दिया है."


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का जो खाका समाजवादी सरकार ने तय किया था, उसमें बनारस, अयोध्या और गोरखपुर को भी जोड़ा जाना था. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को ही काट दिया और उन्हें पता भी नहीं चला."


कभी बेचता था गोलगप्पे, अब बना भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का सितारा


उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने दावा किया था कि पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की लागत को कम करके 1515 करोड़ रुपये बचाए हैं, साथ ही सपा सरकार पर भ्रष्टाचार करने के लिए टेंडर में जल्दबाजी करने का आरोप भी लगाया था.


अखिलेश ने कहा, "केंद्र की बीजेपी सरकार के चार साल और राज्य में योगी सरकार के एक साल में एक भी ऐसा काम नहीं हुआ, जिसका श्रेय बीजेपी को जाता हो. यह सरकार समाजवादी सरकार के कामों को अपना बताकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है."