नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि वे 2019 के लोकसभा चुनावों में "किसी को भी नाराज" किए बिना बीजेपी के खिलाफ अन्य विपक्षी दलों को एक साथ लेकर आएंगे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,"राजनीति में हम किसी को नाराज नहीं कर सकते. हम 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए अन्य दलों के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं."


उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कुछ सीटें दूसरे दलों को दी जा सकती हैं. उन्होंने कहा,"मकसद बीजेपी को हराना है. कैराना (लोकसभा उपचुनाव) की तर्ज पर हमारे उम्मीदवार अन्य दलों के प्रतीक चिह्न पर लड़ सकते हैं."


लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह- जम्मू-कश्मीर से आतंकी संगठनों को मार भगाएंगे


यादव ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अकेली लड़ेगी या गठबंधन के तौर पर. उन्होंने कहा,"लेकिन हम निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे."


उन्होंने दिल्ली के प्रवास के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की बात खारिज की. उन्होंने कहा,"मैं यहां किसी से मिलने नहीं आया. मेरा ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है."