एसपी की सरकार आई तो वापस लिए जाएंगे आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमे- अखिलेश यादव
खिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग घबराए नहीं, पार्टी आजम खान के साथ है. हर स्तर पर सरकार से मोर्चा लेने की तैयारी कर रखी है.
रामपुर: मुश्किलों में घिरे समाजवादी पार्टी (एसपी) के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आज़म खान के समर्थन में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को रामपुर पहुंचे. अखिलेश ने इसे सरकार का अत्याचार बताया और कहा कि इन सभी मामलों को लेकर अदालती लड़ाई लड़ी जाएगी. साथ ही समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही आज़म समेत अन्य पर दर्ज फर्जी मामले वापस लिए जाएंगे.
शुक्रवार को अखिलेश यादव लखनऊ से सड़क मार्ग के जरिए रामपुर रवाना हुए. रास्ते में कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उनका स्वागत किया. रात करीब नौ बजे उन्होंने अब्दुल्ला आज़म के हमसफ़र रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
आज़म खान के समर्थन में अखिलेश यादव को कार्यक्रम करने की प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली थी, लेकिन एसपी के कुछ नेताओं ने किसी भी हाल में रामपुर पहुंचने का निश्चय किया और वो ऐसा करने में कामयाब भी रहे.
घबराए नहीं एसपी के कार्यकर्ता
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग घबराए नहीं, पार्टी आजम खान के साथ है. प्रत्येक स्तर पर सरकार से मोर्चा लेने की तैयारी कर रखी है. सुप्रीम कोर्ट के साथ ही हाईकोर्ट के शीर्ष वकीलों से राय लेकर आजम खान के खिलाफ दायर सभी फर्जी केस को खत्म कराया जाएगा.
आज शाम वह शहर के इमाम मुफ्ती महबूब अली व जमीअत-उलमा-ए-हिंद के जिला सदर मौलाना मोहम्मद असलम जावेद कासमी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल ने अखिलेश यादव को बताया कि पुलिस प्रशासन आजम खान और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर रहा है. शहर में दहशत का माहौल माहौल है.
एसपी रामपुर के लोगों के साथ
अखिलेश यादव ने उनकी बात सुनने के बाद भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी इस मामले में रामपुर के लोगों के साथ है. हम संघर्ष से भी पीछे नहीं हटेंगे और कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे.
दोपहर में अखिलेश जौहर यूनिवर्सिटी पंहुचे, जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि एसपी की सरकार आई तो आजम खान पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस होंगे. उन्होंने कहा कि हम इस मामले में एसपी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करेंगा.
जौहर यूनिवर्सिटी से निकलकर अखिलेश सीधे आज़म खान के घर गए और परिजनों से मुलाक़ात की. यहां से वो उर्दू गेट पहुंचे जिसे पिछले साल जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था. साथ ही रामपुर पब्लिक स्कूल भी गए. इसके बाद वो सीधे बरेली रवाना हो गए, जहां से वो रविवार को लखनऊ जाएंगे.
यूपी: जालौन में गांधी प्रतिमा तोड़ी गई, प्रियंका गांधी ने ट्वीट में कही ये बात
मोदी के दांव से चित्त हुए इमरान, देखिए कैसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान