कानपुर: कानपुर में एक बैंक में साढ़े चार लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. अब इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है.


अखिलेश ने लिखा,"आज फिर उप्र में एक और डकैती हुई. कानपुर में दिनदहाड़े बैंक डकैती से जनता आक्रोशित है. दरअसल बैंक नहीं बल्कि जनता का ही पैसा लुट रहा है. देश में सबसे ज़्यादा डकैतियां ‘एन्काउंटरवाली सरकार’ के समय में यूपी में ही हो रही हैं. इस सरकार में अपराधियों को पूर्णकालिक रोज़गार मिल गया है."


बीते शुक्रवार को बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में सुतली बम फोड़ कर अपराधी साढ़े चार लाख रुपये लूट कर भाग गए. लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा ने हंसपुर चौकी में तैनात एसआई रामप्रताप शुक्ला को निलंबित कर दिया है.

एक बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरों ने सुतली बम फोड़ कर बैंक लूट लिया और फिर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. ये लुटेरे कैश काउंटर में रखे साढ़े चार लाख रुपये ले गए. पास में ही 28 लाख रुपये भी रखे थे लेकिन लुटेरों की नजर 28 लाख रुपये पर नहीं पड़ी.

पास ही की दुकान पर कुछ लड़के चाय पी रहे थे जिन्होंने इस वारदात की तस्वीरें ले लीं. अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं.