लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार होने के बयान पर कहा कि यह तो चुनाव के बाद ही तय होगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह राहुल के प्रधानमंत्री बनने के दावे का समर्थन करते हैं, अखिलेश ने कहा ‘‘यह चुनाव के बाद तय होगा. हालांकि राहुल जी से हमारे सम्बन्ध बहुत अच्छे हैं. अभी तो हम (एसपी के) पांच (सांसद) थे, मगर अब सात हो गये हैं. चुनाव के बाद जो गिनती होगी, उसमें तय होगा.’’

एसपी ने विधानसभा का पिछला चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन करके लड़ा था

एसपी ने प्रदेश विधानसभा का पिछला चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन करके लड़ा था. यह प्रयोग नाकाम होने के बावजूद अखिलेश हर मौके पर कहते रहे हैं कि कांग्रेस और राहुल के साथ उनके सम्बन्ध अच्छे हैं और आगे भी रहेंगे.

2014 के लोकसभा चुनाव में सपा को पांच सीटें मिली थीं

2014 के लोकसभा चुनाव में सपा को पांच सीटें मिली थीं. हाल में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव जीतने से उसके सांसदों की संख्या बढ़ाकर सात हो गयी है. बता दें कि राहुल ने गत आठ मई को बेंगलुरू में कहा था कि अगर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ‘सबसे बड़ी पार्टी‘ के तौर पर उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं.