लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहती है तो उसे उत्तर प्रदेश में बने सपा—बसपा गठबंधन का समर्थन करना चाहिये. हमने कांग्रेस के लिये अमेठी और रायबरेली सीट पहले ही छोड़ दी हैं.
अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा को सक्रिय राजनीति में लाने का फैसला अच्छा है. अगर कांग्रेस बीजेपी से लड़ने की बात कहती है तो उसे सपा—बसपा गठबंधन का सहयोग करना चाहिये.
प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश का कांग्रेस प्रभारी बनाये जाने के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सक्रिय राजनीति में प्रियंका का स्वागत करते हैं. नया भारत बनाने के लिये युवाओं को राजनीति में आना चाहिये.
प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक आयोजित किये जाने के योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्णय पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को कुम्भ और कन्नौज के बीच रिश्ता याद करना चाहिये.
उन्होंने कहा कि कन्नौज राजा हर्षवर्धन की राजधानी हुआ करती थी. राजा ने ही कुम्भ में 'दान' का रिवाज शुरू किया था. वह कुम्भ आकर दान करते थे. अगर बीजेपी सरकार प्रदेश के विकास के प्रति गम्भीर है तो वह बताये कि उसने उनकी सरकार की योजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा और क्या काम किया है.
अयोध्या विवाद को मात्र 24 घंटों में सुलझा देने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि योगी पहले किसानों को अगले 90 दिनों में सांड से बचा लें, जो फसल चौपट कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री ने यह बयान गणतंत्र दिवस समारोह में दिया है. आप समझ सकते हैं कि वह किस किस्म के मुख्यमंत्री हैं.
यूपी की हर बड़ी खबर के लिए क्लिक करें