मऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मऊ में एक रैली के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कई सवालों का सवाब दिया. उन्होंने गठबंधन से लेकर यूपी की कानून व्यवस्था तक पर बात की.


उन्होंने कहा,"अभी कोई जल्दीबाजी की जरूरत नहीं है, जब जो राजनीतिक फैसले होंगे वो सबके सामने आ जाएंगे. पता नहीं अखबार और टीवी के लोगों को क्यों जल्दीबाजी है. समय आने पर सब चीजें सामने आ जाएंगी."


अखिलेश ने कहा,"अभी जो जानकारी है वो अखबार और टीवी की है. ये जानकारी हमें भी अखबार और टीवी से मिली है. चुनाव आने दो सब चीजें साफ हो जाएंगी. एक बात निश्चित है- जनता बीजेपी से नाराज है. बीजेपी ने जनता के लिए ना फैसले लिए और ना सुविधाएं दीं."


सपा सुप्रीमो ने कहा,"बीजेपी ने जो वादे किए थे उन पर वो लोग खरे नहीं उतरे हैं. जनता उन्हें हटाना चाहती है, समाजवादी लोग तो काम कर रहे हैं. जनता हमारी मदद करेगी, हम लोगों को जोड़ रहे हैं. जोड़ने से ही ताकत बढ़ती है."


पूर्व सीएम ने कहा,"याद कीजिए, हम तो अपने काम पर ही भरोसा रखते थे. लेकिन प्रधानमंत्री जी ने आकर जो कहा वो झूठ कहा कि यहां भर्तियां केवल यादवों की होती हैं, किसने उन्हें ये सिखाया. कब्रिस्तान शमशान की बात किसने की."


अखिलेश ने कहा,"हम तो काम करते हैं, हम आज भी कहते हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जो बन रहा है ये तरक्की और खुशहाली की सड़क है. इसके बनने से बहुत लोगों को लाभ मिलेगा. पता नहीं मुख्यमंत्री जी को क्यों सस्ती चीजें पसंद हैं. अच्छी चीज बनाएं, दुनिया के पैमाने पर अच्छी दिखे."


उन्होंने कहा,"आगरा में छात्रा की खबर मिली, दुखद है. बेटी की जान चली गई. एक ही दिन तीन घटनाएं हुईं, जहां एक बेटी को पेट्रोल डाल कर जला दिया. पढ़ाई के लिए जा रही बेटी के साथ गैंगरेप हुआ. एक आरजे के साथ छेड़खानी की गई. ये क्या जानेंगे बेटियों की सुरक्षा क्या है. जिसके परिवार में बेटी हो वो समझ सकता है कि बेटी की सुरक्षा क्या है."


उन्होंने कहा," घटनाओं की जिम्मेदार सरकार है, सरकार कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रही है. इतना बड़ा जंगलराज कभी यूपी ने नहीं देखा जितना आज देख रहा है. हम ऊंचाई का कंपटीशन नहीं करेंगे बल्कि ऐसा स्मारक बनाएंगे कि नौकरी मिल जाए."