उन्होंने कहा,"भाजपा सरकार ने फैसला लिया कि यहां के किसानों के बकाया भुगतान के लिये पैकेज दिया जाएगा. पैकेज की घोषणा भी हुई. लेकिन अभी भी किसानों का बकाया है. नोटबंदी, जीएसटी ने जहां व्यापारियों को परेशान किया उनका व्यापार खत्म किया, वहीं सीधा सीधा असर किसानों पर भी पड़ा है.'
पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा,"कर्ज माफी को लेकर यह बात कही गयी थी कि सभी किसानों का कर्ज माफ हो जायेगा लेकिन सच्चाई यह है कि अभी भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है . गन्ने की नयी फसल तैयार हो गयी है, चीनी मिलें चल नहीं रही हैं, लेकिन अभी पुराना भुगतान नहीं हुआ है इसलिये स्वभाविक है कि किसान सड़कों पर आया है."
उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली से मांग कर रहा है कि उनकी मांगें पूरी हों, डीजल कौन सस्ता कर सकता है, डीजल तो दिल्ली की सरकार सस्ता करेगी. चीनी पाकिस्तान से मंगाई जा रही है, लेकिन आपकी चीनी को बाजार नहीं मिल रहा है. गन्ना किसान अभी भी परेशान है.'