लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जितना रोकेंगे, एसपी महापुरुषों को उतना ही सम्मान देने का काम करेगी.
समाजवादी पार्टी ने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई. कार्यक्रम के बहाने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला.
एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव की तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव
उन्होंने कहा, "हमारी सरकार में महाराणा प्रताप की जयंती पर छुट्टी होती थी लेकिन बीजेपी ने इसे रद्द कर दिया. हमारी सरकार फिर बनेगी तो फिर हम छुट्टी घोषित करेंगे. बीजेपी के लोग हमें जितना रोकेंगे, हम महापुरुषों का उतना सम्मान करेंगे."
अखिलेश यादव ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कभी अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया. महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई लेकिन मुगलों के आगे नहीं झुके. यही आदर्श हम सभी को अपनाना चाहिए.
अब किसी सदन के सदस्य नहीं हैं अखिलेश
उन्होंने कहा, "हम तो जोड़ने वालों में से हैं लेकिन बीजेपी हमें तोड़ने के नजरिए से देखती है. हम हिंदू हैं, लेकिन बीजेपी हमें हिंदू नहीं मानती. गुजरात चुनाव में वे लोग खिलजी पर चर्चा करने लगे थे और अब कर्नाटक में टीपू और अलीगढ़ का मामला उठा रहे हैं."