(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीएम बनाने में होगी एसपी की भूमिका लेकिन मेरा ख्वाब नहीं प्रधानमंत्री का पद: अखिलेश
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता की कोशिशों में जुटे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश का अगला नया प्रधानमंत्री बनाने में उनकी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी लेकिन वह खुद इस पद का सपना नहीं देख रहे हैं.
लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता की कोशिशों में जुटे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश का अगला नया प्रधानमंत्री बनाने में उनकी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी लेकिन वह खुद इस पद का सपना नहीं देख रहे हैं.
अखिलेश ने कहा," देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इसमें हमारी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. सपा कार्यकर्ता मिलकर देश का नया प्रधानमंत्री बनाएंगे."
हालांकि अखिलेश ने यह भी स्पष्ट कहा कि वह पीएम नहीं बनना चाहते. उन्होंने कहा,"हमारा कोई इतना बड़ा सपना नहीं है. हम यहीं उत्तर प्रदेश में रहना चाहते हैं."
घातक बीमारी से जूझ रहा है मोदी और योगी की मूर्तियां बनाने वाला कलाकार, खून से खत लिख मांगी थी मदद
एसपी अध्यक्ष ने कहा कि हमने गठबंधन के नये रास्ते बना दिए हैं. इसी से तो भाजपा परेशान है.
मालूम हो कि अखिलेश लोकसभा के आगामी चुनाव से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन की भरसक कोशिश कर रहे हैं. बीएसपी और अन्य विपक्षी दलों की मदद से एसपी ने मार्च में गोरखपुर और फूलपुर की प्रतिष्ठित लोकसभा सीटों के उपचुनाव जीते थे.
इसके अलावा एसपी ने हाल में हुए कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी तबस्सुम हसन को समर्थन दिया था और वह चुनाव जीत गई थीं. गठबंधन की हर मुमकिन कोशिश कर रहे अखिलेश ने हाल में यह भी कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में बसपा के लिये दो-चार सीटों का त्याग करने को भी तैयार हैं.
इन खबरों को भी पढ़ें-
बंगला विवाद: अखिलेश यादव ने कहा- मैं टोंटी लौटाने को तैयार हूं
हाईटेक बस अड्डे पर ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव ने इशारों में गिना दिए अपने काम
पूरी हुई मायावती के मन की बात, 13 मॉल एवेन्यू बना रहेगा कांशीराम मेमोरियल गेस्ट हाऊस
सेक्रेटरी घूस कांड को योगी सरकार ने हमारे घर से बचा लिया: अखिलेश यादव