एक्सप्लोरर
Advertisement
विवेक तिवारी हत्याकांड पर बोले अखिलेश यादव- दुनिया भर लज्जित हुआ है उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने लखनऊ में एपल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने लखनऊ में एपल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है.
उन्होंने कहा है कि समाज को सुरक्षा देने की ज़िम्मेदारी पुलिस की रही है, लेकिन वही गोली मारने लगें तो फिर कैसी हालत होगी. मुख्यमंत्री से लेकर उप मुख्यमंत्री पर मुक़दमे दर्ज हैं. इससे पहले नोएडा में जितेन्द्र यादव के साथ यही हुआ. इसी तरह बागपत के सचिन गूजर का भी एनकांउटर हो गया. अलीगढ एनकांउटर में भी पुलिस पर सवाल खड़े हुए. कभी किसी सरकार को मानवाधिकार आयोग से इतने नोटिस नहीं मिले.
अखिलेश बोले, मुख्यमंत्री कहते हैं ठोंक दो. सरकार लोगों को डरा रही है. दुनिया में यूपी को लज्जित होना पड़ा है. मुझे याद है वो दिन जब हमने डीजीपी को बधाई दी थी कि आपके आ जाने से कभी अन्याय नहीं होगा. वे हमारे साथ भी काम कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम क्या है? इनकी सरकार में तो जेल में हत्या हो जाती है. हमने तो परिवार के लिए पाँच करोड़ की माँग की है. उन्होंने बेटियों के लिए सपने देखे होंगे. हम तो चाहते हैं कि सभी फ़र्ज़ी एनकाउंटर में पीड़ित परिवारों की मदद होनी चाहिए.
इससे पहले भी अखिलेश ने इस मुद्दे पर दो ट्वीट किए थे.
उप्र सरकार को असंवेदनशील रवैया छोड़कर तत्काल मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी व बच्चियों के भविष्य के लिए 5 करोड़ की आर्थिक मदद की लिखित घोषणा करनी चाहिए. परिवार की ज़िम्मेदारी क्या होती है, ये बात परिवारवाले ही जानते हैं. दुख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 29, 2018
उप्र में पुलिस ने एक आम आदमी की हत्या कर के साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार में ‘एनकाउंटर’ की हिंसात्मक संस्कृति कितनी विकृत हो गयी है. एक मल्टीनेशनल कम्पनी के एम्पलॉयी के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की निगाह में भी प्रदेश की छवि विकृत हुई है. निंदनीय. हार्दिक संवेदना!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 29, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion