लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर फर्जी मुठभेड़ों को लेकर निशाना साधा और कहा कि पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार पुलिस के बल पर लोगों को परेशान करने में लगी हुई है. बीजेपी सरकार में फर्जी मुठभेड़ की बाढ़ आई हुई है.
अखिलेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही तय होगा कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके अच्छे मित्र हैं. लेकिन प्रधानमंत्री कौन होगा, यह लोकसभा चुनाव के बाद ही तय होगा."
बीजेपी के लोग तय करते हैं कि किसे इंसाफ मिलेगा और किसे नहीं : अखिलेश
एसपी प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कनार्टक की कानून-व्यवस्था की तो चिंता है लेकिन प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्याएं रुक नहीं रही हैं. इलाहाबाद में एक वकील व सभासद की जबकि सहारनपुर में दलित नेता की हत्या कर दी गई. कथित मुठभेड़ से प्रदेश की कानून -व्यवस्था सुधरने वाली नहीं है. इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.