सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश का चुनावी जंग अपने उफान पर है. बाज़ी मारने की होड़ में चुनावी मुहिम अपने चरम पर है. इस कड़ी में आज सीएम अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर से चुनावी बिगुल फूंका और मोदी सरकार पर सिर्फ बड़ी बातें करने का आरोप लगाया और पूछा कि 'अच्छे दिन' कहां हैं?
अखिलेश यादव ने दावा किया कि केंद्र के इस साल के बजट पर भी समाजवादी असर दिखेगा और उसमें यूपी सरकार के कामों की नकल होगी.
अपनी सरकार के कामकाज की तारीफ
सुल्तानपुर में रैली को संबोधितत करते हुए अखिलेश ने यूपी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की और कहा कि किसानों को उन्होंने सबसे ज्यादा मुआवज़ा दिया. पुलिस में नौजवानों की भर्तियों को आसान बनाया और गांवों में 16 से 18 घंटे बिजली दी. अब 24 घंटे देंगे.
नए वादों का पिटारा
नए चुनाव के लिए नए वादों की झड़ी लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि यूपी की महिलाओं को प्रेशर कूकर देंगे. पुलिस की शिकायत भी 100 नंबर पर संभव करेंगे. गरीबों को हर महीने एक किलो घी देंगे.
'सरकार तो साइकिल वाला बनाएगा'
इसके साथ ही इस सभा में अखिलेश ने ये भी दावा किया कि सरकार बनाएगा तो साइकिल वाला ही बनाएगा. अखिलेश ने कहा कि वो जो कहते हैं वो करते हैं और इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भी सरकार 'साइकिलवाला' ही बनाएगा.