UP: कन्नौज में मेथी समझकर गांजे की सब्जी खाकर परिवार के 6 सदस्य बीमार, अखिलेश यादव ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक परिवार गांजे को मेथी समझकर सब्जी बना कर खा गया. जिसके बाद परिवार के सभी 6 सदस्यों की तबियत बिगड़ गई. मामले पर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर कसा तंज.
![UP: कन्नौज में मेथी समझकर गांजे की सब्जी खाकर परिवार के 6 सदस्य बीमार, अखिलेश यादव ने कही ये बात Akhilesh Yadav targets UP government on the matter of eating cannabis in Kannauj UP: कन्नौज में मेथी समझकर गांजे की सब्जी खाकर परिवार के 6 सदस्य बीमार, अखिलेश यादव ने कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/08155034/akhilesh-yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक परिवार गांजा को मेथी समझकर सब्जी बनाकर खा गया. जिसके बाद परिवार के सभी 6 सदस्यों की तबियत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. वहीं इस मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने कहा, 'गांजे का नाम मेथी ना रख दिया जाए राज्य में'
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'आजकल गांजा बड़ा सुर्खियों में है. कही ऐसा तो नहीं कि कोई फरमान आ जाए. आज से गांजे का नाम मेथी. सब्जी को देख और समझकर खरीदें.'
भाई आजकल गांजा बड़ा सुर्ख़ियों में है... कहीं ऐसा न हो कि कोई फरमान आ जाए... ‘आज से गांजे का नाम मेथी’... सब्ज़ी देख समझकर ख़रीदें! pic.twitter.com/d9UuPRTd1M
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 2, 2020
दरअसल, घटना कोतवाली क्षेत्र कर मियागंज गांव की है. जहां सब्जी विक्रेता ने गांव के रहने वाले मनोज कुमार को मेथी बताकर गांजे की पत्तियां बेच दी. जिसके बाद मनोज कुमार के परिवार ने मेथी समझकर पत्तियों की सब्जी बनाकर खा ली. और देखते ही देखते एक के बाद घर के सभी सदस्यों की तबियत बिगड़ने लगी.
पुलिस ने आरोपी सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया
बताया जा रहा है कि गांजे की सब्जी खा कर परिवार के सभी सदस्य एक के बाद एक बेहोश हो गए. जिसके बाद पड़ोंसियों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल भर्ती कराया. अस्पताल में होश आने के बाद मनोज ने सब्जी विक्रेता से पूछा कि उसने क्या दिया था, तो उसने कहा कि मजाक के इरादे से गांजा दे दिया था.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी सब्जी विक्रेता को हिरासत में ले लिया है. और सख्ती से उससे पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें.
Earthquake: लद्दाख में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 थी तीव्रता
देश ने गलवान घाटी में 20 सैनिकों को खोया तो चीन में यह संख्या दोगुनी है- रविशंकर प्रसाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)