मौक़ा था शादी के बाद अखिलेश यादव के रिसेप्शन का. जो साल 2000 में दिल्ली में हुआ था. अटल जी तब देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे. अखिलेश यादव और डिंपल की शादी लखनऊ में हुई थी. तब अखिलेश कन्नौज से लोकसभा के सांसद थे.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा," अटल जी का जाना भारतीय राजनीति एवं साहित्यिक जगत के मुखरित स्वर का मौन हो जाना है. मौन नमन". सत्ता में रहे या विपक्ष में, मुलायम सिंह यादव और अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्ते हमेशा अच्छे रहे.
तब भी जब गेस्ट हाउस कांड के बाद मायावती ने मुलायम सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद बीजेपी के सहयोग से मायावती यूपी की मुख्य मंत्री भी बनीं. रिश्तों को सहेज कर रखने में अटल ज़ी का कोई जवाब नहीं था.
वैसे लोग तो इस बात के लिए मुलायम सिंह की भी तारीफ़ करते थे. वे हमेशा अपने बेटे अखिलेश यादव को अटल जी और आडवाणी जी से कुछ सीख लेने को कहा करते थे. विधानसभा में तो वे यहाँ तक कह गए थे कि ये दोनों बड़े नेता झूठ नहीं बोल सकते हैं.
समाजवादी पार्टी ने इसी बीच इसी हफ़्ते होने वाला अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. पार्टी के कार्यकर्ता 20 अगस्त को राज्य भर में मोदी और योगी सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने वाले थे. यूपी के सभी तहसीलों में ये कार्यक्रम होना था.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सिलसिले में लिखित आदेश जारी कर दिया है. अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद देश भर में एक सप्ताह का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है.