गोरखपुरः यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री और सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शनिवार को गोरखपुर में जनसभा करने पहुंचे. यहां पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के हमशक्‍ल सुरेश ठाकुर को देखकर लोग हैरान रह गए. एक पल के लिए लोगों को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के होने का भ्रम पैदा हो गया. लेकिन, अखिलेश यादव ने लोगों के भ्रम को दूर किया. इस दौरान उन्‍होंने केन्‍द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि चौकीदार के साथ इस बार ठोकीदार को भी हटाना है.


गोरखपुर के पिपराइच ब्‍लॉक के बालापार के जीतपुर गांव में शनिवार को उनकी सभा आयोजित थी. इसके बाद वे सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज में सभा करने पहुंचे. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के गढ़ गोरखपुर में योगी के हमशक्‍ल की मौजूदगी में उन्‍होंने भाजपा पर निशाना साधा. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि संविधान नहीं होता तो हम तो गाय या भैंस चरा लेते. लेकिन, आप सोचिए तब क्या करते…शायद यहीं मंदिर में घंटा बजा रहे होते. अखिलेश यादव लगातार अपने मंचों पर योगी के हमशक्ल को लेकर घूम रहे हैं. योगी के गढ़ गोरखपुर में भी उन्होंने ऐसा ही किया.



सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेन्‍द्र मोदी का नाम लिए बगैर अखिलेश ने कहा यूपी में ठोको नीति चलाने वाले भी हैं. रैली में मौजूद लोगों से अखिलेश ने पूछा बताओ यहां पर शिक्षा मित्र ठोके नहीं गए? कोई नहीं बचा है जो ठोका न गया हो. बताओ ठोका गया है या नहीं ठोका गया.



सांड को एक बार फिर चुनावी मुद्दा बनाते हुए अखिलेश ने कहा हरदोई में नाराज सांड सीएम से मिलने शिकायत लेकर गया था. इतना नाराज था कि पुलिस के सुरक्षा घेरा को तोड़कर उनके करीब तक पहुंच गया था. लेकिन, उसे मिलने नहीं दिया गया. इससे वह गुस्सा कर हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया. सोचिए बीजेपी ने जानवरों तक को दुखी कर दिया है. इन सांडों के कारण निर्दोष लोगों की जान गई है, तो फिर सीएम के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि इसके लिए वे ही जिम्मेदार हैं.