गोरखपुर: यूपी पुलिस ने आने वाले अयोध्या फैसले को लेकर कमर कस ली है. वहीं शांति और सद्भाव बनाए रखने को लेकर पीस कमेटी और सिविल डिफेंस के साथ पुलिस फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है. साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी भी रखी जा रही है. इसके अलावा फैसला आने के बाद संवेदनशील चौराहों पर सुरक्षा को लेकर 72 घंटे तक फोर्स तैनात रहेगी.


इस बीच गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए एडीजी एटीएस डीके ठाकुर ने कहा कि अयोध्‍या पर आने वाले फैसले को लेकर प्रदेश और जिला स्‍तर पर भी पुलिस एलर्ट है. आतंकी गतिविधियों के संदेह को ध्यान में रखते हुए बार्डर पर भी चौकसी बरती जा रही है. अयोध्‍या पर आने वाले फैसले को लेकर पीस कमेटी, सिविल डिफेंस और आमजन को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा शहर के विभिन्‍न संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी कराए जा रहे हैं.


एडीएम सिटी आरके श्रीवास्‍तव और एसपी सिटी डॉ. कौस्‍तुभ ने बताया कि उन्‍होंने कोतवाली थाने में आयोजित बैठक में लोगों को ये निर्देश दिए हैं कि वे फैसला आने पर गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखें. किसी भी प्रकार की खुशी और गम का इजहार करने के लिए सड़क पर न आएं. साथ ही लोगों से सोशल मीडिया पर भी किसी भी प्रकार की टिप्‍पणी नहीं करने के लिए आग्रह किया है.


वहीं बैठक में शामिल हुए दोनों पक्षों के समद गुफरान साजू और लालू कुमार गुप्‍ता ने बताया कि उन्‍हें सौहार्द कायम रखने के साथ लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने के लिए निर्देश दिया है. पीस कमेटी की बैठक में आए गुफरान और लालू ने बताया कि उन्‍हें अधिकारियों ने बताया है कि वे फैसले के बाद किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन और खुशी-गम को जाहिर करने के लिए सड़क पर न आएं. आपसी सौहार्द को कायम रखें और जो भी फैसला हो उसे शांति और सद्भाव के साथ स्‍वीकार करें.


अयोध्‍या पर फैसले को लेकर गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए गोरखपुर जिले के नोडल अधिकारी एडीजी यूपी एटीएस डीके ठाकुर ने बताया कि लोगों को प्रदेश में शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि जिला स्‍तर पर पुलिस के अधिकारी फ्लैग मार्च से लेकर बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहे है. सोशल मीडिया पर भी सख्‍ती की जा रही है. अयोध्‍या फैसले और आतंकी हलचल को लेकर उन्‍होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है. एनआईए की आतंकी हलचल की बात पूरी तरह से गलत है. फिर भी फैसले को लेकर बार्डर और जिलों में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के साथ एसएसबी और अन्‍य एजेंसियां सतर्क हैं. किसी भी प्रकार की संवेदनशील गतिविधियों से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.