उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार इस प्रकार की किसी भी प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए अलर्ट मोड में है. इस दौरान गुरुवार को वज्रपात और पेड़ के नीचे दबने से चंदौली में तीन और सोनभद्र में एक व्यक्ति की मौत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गहरा दुख जताया है.
उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावी है ऐसे में पहले से दैवीय आपदा के तहत परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक मदद जिलाधिकारियों की ओर से मुहैया करायी जा रही है. ऐसे प्रभावित परिवारों के पास जिलाधिकारी स्वयं जायें इसके भी निर्देश दे दिए गए हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा है कि चक्रवाती तूफान को लेकर लोगों को हर प्रकार से सचेत भी किया जा रहा है और इससे निबटने के लिए जो भी आवश्यक कदम हैं सरकार की ओर से उठाये जा रहे हैं.