अलीगढ़: बीजेपी के अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम ने एबीवीपी के छात्र नेता द्वारा एएमयू परिसर में तिरंगा यात्रा आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने पर शुक्रवार को एएमयू प्रशासन की निन्दा की.


गौतम ने संवाददाताओं से कहा कि यह उचित नहीं है और नोटिस वापस लिया जाना चाहिए, लगता है कि एएमयू के अधिकारी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.


दरअसल एएमयू प्रशासन ने छात्र नेता अजय सिंह को परिसर में 22 जनवरी को तिरंगा यात्रा, जिसे प्रशासन अनधिकृत जुलूस कहता है, निकालने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस प्राक्टर प्रोफेसर मोहसिन खान ने जारी किया है. इसमें कहा गया कि जुलूस शिक्षण के समय निकाला गया.


इसमें कहा गया कि जुलूस में बड़ी संख्या में बाहरी लोग थे और इसमें असामाजिक तत्व भी शामिल थे. एएमयू ने जुलूस निकालने के लिए पूर्व अनुमति की अनिवार्यता कर रखी है वहीं अजय सिंह ने कहा कि उन्हें सूचित नहीं किया गया था कि यात्रा की अनुमति का आग्रह ठुकराया गया है.


अलीगढ़: एएमयू में बिना इजाजत यात्रा निकालने वाले ABVP के छात्र नेता को नोटिस